ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरप्रदेश: एटा में SP नेता की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण हटाया गया

एटा में अवैध निर्माण पर सरकार का बुलडोजर कई बार चल चुका है,

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की खबर है. ये प्रॉपर्टी समाजवादी पार्टी के नेता की बताई जा रही है, ललहट इलाके में अवैध निर्माण हुये ईट भट्टे को जमीदोंज किया गया है, वहीं अवैध रूप से चारागाह की जमीन पर 200 बीघा जमीन को कब्जे से मुक्त करवाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि इससे पहले भी एटा में अवैध निर्माण पर सरकार का बुलडोजर कई बार चल चुका है, पिछले दिनों भी एटा के अलग-अलग स्थानों पर बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माणों को हटाया जा चुका है.

एसडीएम मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि कुकराया रतनपुर में चारागाह और जंगल ढाका की 200 बीघा जमीन को बुल्डोजर के माध्यम से कब्जा मुक्त करवाया गया है, वहीं जैथरा विकास खंड के ग्राम ललहट में आर एस ईट उद्योग जो कि राज्य सरकार की 33 बीघा जमीन पर बना हुआ था उसको ध्वस्तीकरण करने के बाद जमीदोंज किया जा रहा है.

0

समाजवादी पार्टी के नेताओ की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर

सूत्रों के मुताबिक आरएस यादव ईट भट्टा अलीगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के भाई रामनाथ यादव का बताया जा रहा है, वहीं इनके छोटे भाई जुगेन्द्र सिंह यादव समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं, वही प्रशासन की दलील है ये प्रॉपर्टी अवैध थी.

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरुआत होते ही एटा प्रशासन के द्वारा अवैध निर्माण पर ये पहली कार्यवाही है. इस कार्यवाही के बाद में माफियाओं में हड़कंप मच गया है, वहीं इस कार्यवाही के समय जिले के आला अधिकारियो में एसडीएम मानवेन्द्र सिंह तहसीलदार राजेश कुमार, और अलीगंज सर्किल के पुलिस बल के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा था.

(इनपुट शुभम श्रीवास्तव)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×