ADVERTISEMENTREMOVE AD

Uttar Pradesh: छात्रा के बाल काटने के आरोप में स्कूल के प्रिंसिपल पर मामला दर्ज

Uttar Pradesh: लड़की ने चेतावनी दी कि अगर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वह अपनी जान दे देगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के फरु खाबाद जिले के नवाबगंज में नौवीं कक्षा की छात्रा की शिकायत पर स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ पोक्सो अधिनियम और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लड़की ने मैनेजर-कम-प्रिंसिपल पर उसे एक कमरे में बंद करने और उसके बाल काटने का आरोप लगाया था।

छात्रा ने अपने परिवार के साथ अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) सुभाष चंद्र प्रजापति से भी मुलाकात की और मामले की शिकायत की।

लड़की ने चेतावनी दी कि अगर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वह अपना जीवन समाप्त कर लेगी।

छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने पूर्व में अन्य लड़कियों के बाल भी काटे थे।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने सभी लड़कियों के लिए दो चोटी बनाना अनिवार्य कर दिया था, लेकिन जब वह एक चोटी बांधकर गई तो प्रिंसिपल ने उसके बाल काट दिए।

मेरापुर थाना निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपी प्राचार्य सुमित यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-ए (शारीरिक संपर्क और अवांछित और स्पष्ट यौन संबंध में अग्रिम) और 342 (गलत कारावास) और पोक्सो अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, आरोपी प्राचार्य की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×