पुलिस विभाग लगातार अपने को चुस्त-दुरुस्त रखने की बात करता है. साथ ही साथ अनुशासन की भी बात करता है, लेकिन गाजीपुर में एक पुलिस कांस्टेबल ने पिछले दिनों खाने पर सवाल उठाया था. सिपाही मनोज कुमार ने गाजीपुर जनपद के पुलिस लाइन के पास भोजनालय और शौचालय में व्याप्त गंदगी को लेकर एक वीडियो वायरल किया.
कांस्टेबल मनोज कुमार ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जबकि इसी मामले में फिरोजाबाद में वीडियो प्रसारित होने के बाद मनोज कुमार का तबादला गाजीपुर के लिए किया गया था.
कांस्टेबल वीडियो में खुद अपना नाम और बैच नंबर बताने के साथ ही पुलिस लाइन में स्थित भोजनालय जहां पर सैकड़ों पुलिसकर्मी प्रतिदिन भोजन करते हैं, वहां पर किस तरह से गंदगी है, वहां के दरवाजे टूटे हुए हैं, शौचालय गंदगी से भरा हुआ है, यह सब अपने वीडियो के माध्यम से भोजनालय कक्ष के बाहर का दृश्य जहां कूड़ा फैला हुआ है, बाथरूम की गंदगी के साथ ही जर्जर फर्श को दिखाते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)