ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड: कोरोना केस बढ़े, 117 नए मामले मिले, एक्टिव केस 600 पार

उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 674

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
देहरादून,18 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ने का क्रम जारी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 117 नए मामले मिले हैं, जबकि 25 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। आज कोटोना से किसी की मौत नहीं हुई है।

सर्वाधिक 82 व्यक्ति देहरादून में पाए गए संक्रमित:

कोरोना संक्रमण फिर बढ़ता दिख रहा है। सोमवार को प्रदेश में 117 व्यक्ति संक्रमित पाए गए और इसके साथ ही संक्रमण दर बढ़कर 8.20 प्रतिशत हो गई। राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सर्वाधिक 82 व्यक्ति दून में संक्रमित पाए गए।

उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 674 :

वहीं, नैनीताल में 12, हरिद्वार में सात, उधमसिंह नगर में पांच चमोली, पौड़ी और टिहरी में तीन-तीन मामले मिले हैं, जबकि अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में एक एक ममाले मिले हैं। इसके सापेक्ष 25 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो पाए। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 674 हो गई है और रिकवरी रेट हल्का सा घटकर 95.44 प्रतिशत पर आ गया है।

अब तक इस साल हुई 284 संक्रमितों की मौत :

इधर, राज्य में विभिन्न जिलों से 1856 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं। बता दें, इस साल प्रदेश में कोरोना के 94 हजार 827 मामले सामने आए हैं। इनमें से 90 हजार 500 (95.44 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोटोना संक्रमण से इस साल 284 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।

चार जिलों में नहीं मिला कोई नया मामला :

इसके अलावा चार जिलों बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में आज एक भी मामला कोरोना का नहीं मिला है।

कोरोना संक्रमण दर 8.20 प्रतिशत रही :

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। कुछ वक्त में न केवल नए मामले मिलने की दर बढ़ी है, बल्कि संक्रमण दर भी बढ़ी है। आज सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 117 नए मामले मिले हैं। जबकि 25 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, कोरोना से किसी मटीज की मौत नहीं हुई है। कोटोना संक्रमण दर 8.20 प्रतिशत रही।

--आईएएनएस

स्मिता/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×