केदारनाथ (Kedarnath) के लिए हैली सेवाओं की बुकिंग 31 मार्च से शुरू होने जा रही है. उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand) ने केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग की जिम्मेदारी पहली बार आईआरसीटीसी (IRCTC) को दी है. अब केदारनाथ के लिए यात्री अपने टिकट आईआरसीटीसी की साइट से बुक करेंगे. इसके लिए उत्तराखंड सरकार और आईआरसीटीसी में एमओयू भी साइन हुआ है.
सरकार का ये फैसला तीर्थ यात्रियों को जालसाजों से बचाने के लिए लिया गया है, इससे टिकट बुकिंग में पारदर्शिता आएगी और कालाबाजारी खत्म होगी. केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग बिना ऑनलाइन पंजीकरण के नहीं हो सकेगी.
आईआरसीटीसी ने बताया कि फिलहाल पोर्टल को टेस्ट किया जा रहा है जो 31 मार्च को खत्म होगा और उसी दिन से हेलीकॉप्टर की बुकिंग होना शुरू हो जाएगी.
ट्रेवल एजेंट मनोज सिंह ने उत्तराखंड सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होने क्विंट हिंदी से बातचीत में कहा कि, "अब तीर्थ यात्रियों को ठगी का शिकार नहीं होना पड़ेगा. पूर्व में भी बाहरी राज्यों के ठगों ने तीर्थ यात्रियों से लाखों रुपये की ठगी टिकटों के नाम पर की है."
हेलीपैड के पास स्थित एक होटल कारोबारी अमर बिष्ट ने क्विंट हिंदी को बताया कि, अब टिकट जिनके पास होगा वही उड़ान भरेंगे, पूर्व मे हैली कंपनियां और ब्रोकर तीर्थ यात्रियों को दर्शन कराने की बात कहकर पैसा लेकर रफ्फूचक्कर हो जाते थे, इस फैसले से इस पर रोक लगेगी और तीर्थ यात्री समय पर अपनी सुविधानुसार जा पाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)