प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) रविवार, 24 सितंबर को देश को 9 नई सेमी हाई स्पीड ट्रेन- वंदे भारत (Vande bharat) की सौगात देंगे. इन ट्रेनों को देश के अलग-अलग रूट पर चलाया जाएगा. पीएम मोदी इन सभी वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इन 9 ट्रेनों को मिलाकर देश में वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 34 हो जाएगी.
यह वंदे भारत ट्रेन जिन राज्यों को मिली है उनमें राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा, केरल , बंगाल और तमिलनाडु शामिल हैं. पीएम मोदी ने बीते 7 जुलाई को गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी.
किन रूट्स पर चलेंगी यह 9 नई वंदे भारत ट्रेन?
24 सितंबर से चलने वाली इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इन रूट्स पर चलाने की तैयारी है:
रांची-हावड़ा
पटना-हावड़ा
विजयवाड़ा-चेन्नई
तिरुनेलवेली-चेन्नई
राउरकेला-पुरी
उदयपुर-जयपुर
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम
जामनगर-अहमदाबाद
हैदराबाद-बेंगलुरु
देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या कुल 34 हुई
9 नई वंदे भारत ट्रेनों को मिलाकर देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 34 हो जाएगी. देश में पहली वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चली थी, इसे पीएम मोदी ने 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाई थी. वही दूसरी ट्रेन दिल्ली से जम्मू के श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच चली थी.
इन रूटों पर चल रही हैं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
फिलहाल देश में 25 रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है. इन रूटों में दिल्ली से वाराणसी, दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा, गांधीनगर से मुंबई , नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल, चेन्नई से मैसूर,नागपुर से बिलासपुर, हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी, सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम, मुंबई से सोलापुर, मुंबई से शिरडी शामिल हैं.
इसके अलावा भोपाल से निजामुद्दीन, सिकंदराबाद से तिरुपति, चेन्नई से कोयंबतूर, दिल्ली से अजमेर, तिरुवनंतपुरम से कासरगोड, भुवनेश्वर से हावड़ा, दिल्ली से देहरादून, न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी, धारवाड़ से बेंगलुरु, पटना से रांची, भोपाल से इंदौर, भोपाल से जबलपुर, मुंबई से गोवा, गोरखपुर से लखनऊ, अहमदाबाद से जोधपुर रूट पर भी वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)