बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की नई वाइस चांसलर (VC) शांतिश्री धूलिपुडी पर सवाल उठाए हैं.वरुण ने एक प्रेस रिलीज ट्वीट की, जिसे वीसी की जारी की गई पहली प्रेस रिलीज बताया जा रहा है. इस प्रेस रिलीज को वरुण गांधी ने असाक्षरता का नमूना बताते हुए इसकी कई भाषाई गलतियों को भी ट्वीट किया.
वरुण गांधी ने लिखा कि इस तरह की नियुक्तियां हमारे युवाओं के भविष्य को क्षति पहुंचाती हैं.
हालांकि नई वाइस चांसलर की नियुक्ति के बाद उनपर पहली बार सवाल नहीं उठे हैं. शांतिश्री धूलिपुडी की नियुक्ति के बाद से ही सोशल मीडिया पर कथित तौर पर उनके अकाउंट से हुए कुछ पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जो इस्लामोफोबिया और कट्टरपंथ से प्रेरित बताए जा रहे हैं. हालांकि, अब उनके नाम पर बना वह अकाउंट डिलीट हो चुका है जिससे वो ट्वीट हुए थे.
क्या है प्रेस रिलीज में
जेएनयू की नव नियुक्त वाइस चांसलर की बताई जा रही इस प्रेस रिलीज में उन्होंने प्रधानमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है. साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP) को लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है.
JNU की पहली महिला कुलपति हैं शांतिश्री
शांतिश्री धुलपुडी है 13वीं और पहली महिला कुलपति के रूप में JNU में नियुक्त हुई हैं. इससे पहले वे सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पद पर कार्यरत थीं, शांतिश्री JNU की टॉपर स्टूडेंट भी रह चुकी हैं. शांतिश्री शांतिश्री धूलिपुडी से पहले प्रोफेसर जगदीश कुमार JNU के वाइस चांसलर थे, जगदीश कुमार का JNU में 5 साल का कार्यकाल 26 जनवरी को समाप्त हो गया था. अब जगदीश कुमार को (UGC) यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन का नया चेयरमैन बनाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)