ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: विशाखापत्तनम से श्रीभरत मथुकुमिली जीते

Visakhapatnam Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: विशाखापत्तनम लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Visakhapatnam Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) लोकसभा सीट से झांसी लक्ष्मी बोट्चा (वाईएसआरसीपी) (Jhansi Laxmi. Botcha. (YSRCP)), श्रीभरत मथुकुमिली (टीडीपी) (Sribharat Mathukumili (TDP)), पी. सत्य रेड्डी (कांग्रेस) (P. Satya Reddy (Congress)) उम्मीदवार हैं. विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) लोकसभा सीट पर चुनाव के क्या नतीजे हैं, कौन जीत रहा है और कौन हार रहा, रिजल्ट के रुझान को लगातार अपडेट कर रहे हैं.

विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) लोकसभा सीट पर 13 May को Phase 4 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में वाईएसआरसीपी (YSRCP) से एम वी वी सत्यानारायण (M V V Satyanarayana) जीते थे. उन्होंने टीडीपी (TDP) के भरत माथुकुमिली (Bharat Mathukumilli) को हराया था. विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में साल 2014 में बीजेपी (BJP) के कंभंपति हरी बाबू (Kambhampati Hari Babu) ने वाइएसआरसीपी (YSRCP) के वाइएस विजयम्मा (Y.S Vijayamma) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विशाखापत्तनम लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला झांसी लक्ष्मी बोट्चा (वाईएसआरसीपी) (Jhansi Laxmi. Botcha. (YSRCP)), श्रीभरत मथुकुमिली (टीडीपी) (Sribharat Mathukumili (TDP)), पी. सत्य रेड्डी (कांग्रेस) (P. Satya Reddy (Congress)) के बीच है. यहां से कौन जीत रहा है इसे लेकर लगातार अपडेट कर रहे हैं.

विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) लोकसभा सीट में भिमिली, गजुवाका, श्रृंगवरपुकोटा, विशाखापत्तनम ईस्ट, विशाखापत्तनम उत्तर, विशाखापत्तनम दक्षिण, विशाखापत्तनम वेस्ट विधानसभा सीटें आती हैं.

विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) लोकसभा सीट आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की लोकसभा सीटों में से एक है.

Total Votes Vote Percentage

श्रीभरत मथुकुमिली 907467 65.42

झांसी लक्ष्मी बोट्चा 403220 29.07

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×