ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP नेता विष्णुदेव साय ने अधिकारी को दी गालियां

Vishnudev Sai ने बाद में अपशब्द के लिए माफी भी मांगी है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) क्रेडा के अधिकारी सन्दीप बंजारे को फोन पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सिर कलम करने की धमकी देते हुए देखे सुने जा रहे हैं. हालांकि बाद में उन्होंने अपशब्द के लिए माफी भी मांगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर कलम करने की धमकी दी

यह वीडियो गुरुवार 25 अगस्त का है. पूर्व केंद्रीय मंत्री साय कुनकुरी विधानसभा के सराईटोला में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी विभाग (CREDA) की तरफ से हाईमास्ट लाईट लगाए जाने के क्रम में तोड़े गए अटल चौक का मुआयना करने गए थे.

इस दौरान उन्होंने क्रेडा के जिला अधिकारी सन्दीप बंजारे से फोन पर बात की. बातचीत के दौरान उनके मुंह से अपशब्द तो निकले ही साथ ही साथ उन्होंने सिर कलम करने की धमकी भी दे डाली. इसका वीडियो शुक्रवार शाम से तेजी से वायरल हो रहा है. उनसे हमने फोन पर बात की तो उन्होंने हमारे सवालों का जवाब देते हुए कहा-

"माननीय अटल जी छग के निर्माता होने के साथ-साथ 3 बार के प्रधानमंत्री और भारत रत्न की उपाधि वाले महान नेता थे. उनकी प्रेरणा से हम सब राजनीति की राह में चले और आज हम जिस छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं वो अटल जी की देन है"

उन्होंने आगे कहा कि "जब प्रदेश में हमारी सरकार थी तब सरकारी योजना के तहत उनके नाम से प्रत्येक गांव मे अटल चौक बनवाया गया था, यह सब जानते हैं. ऐसे विभूति की स्मृति को जान बूझकर तोड़ना अक्षम्य कृत्य है इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता."

0

बाद में माफी मांगी

विष्णुदेव साय ने जब देखा कि मामला तूल पकड़ रहा है तो माफी मांंगना ठीक समझा. उन्होंने कहा कि "मुझे पता चला कि हाईमास्क लाईट लगाने के लिए हमारे बीजेपी कार्यकर्ता जो उपसरपंच हैं, वो चौक पर ही अपनी जमीन देने को तैयार थे, लेकिन इसके बावजूद रात को चौक पर लगाई गई अटल जी की मूर्ति को तोड़कर 3 टुकड़े कर दिए गए. यही सब जानकर मैं अपना आपा खो बैठा और मेरे मुंह से अपशब्द निकल गए."

"अपशब्द के लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं लेकिन अटल जी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता. मेरे डिक्शनरी में अपशब्द है ही नहीं, यह सब जानते हैं और अगर मेरे मुंह से ऐसा निकला है तो आप समझ सकते हैं कि मेरे मन मे कितनी पीड़ा हुई होगी."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं इस मामले में क्रेडा के अधिकारी सन्दीप बंजारे ने बताया कि अटल चौक हटाने की मांग को लेकर विवाद हुआ था, जिसपर अटल चौक को फिर से उसी स्थान पर स्थापित किया जा रहा है. विष्णुदेव साय की इस धमकी भरे वायरल वीडियो पर कांग्रेसी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट करके प्रदेश की सियासत गरम कर दी है. आरपी सिंह ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि "नारंगी खटमलों के यही असली संस्कार हैं"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×