नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत के पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा है कि वह विश्व चैम्पियन में जीते कांस्य पदक को अपनी जीत नहीं मान रहे हैं बल्कि इस पदक को वह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्ररेणा के तौर पर उपयोग में लेंगे। बजरंग ने शनिवार को ट्वीट किया, "कुछ हार ऐसी सीख देती हैं, जो जीतने पर शायद कभी न मिले।
इस कांस्य पदक को जीत न मानकर मैं आने वाली चुनौतियों के लिए इसे एक स्मारक बनाकर प्रेरित होता रहूंगा। जय हिन्द, जय भारत।"
बजंरग ने शुक्रवार को मंगोलिया के तुल्गा ओचिर को 65 किलोग्राम भारवर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में 8-7 से मात देते हुए जीत हासिल की।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)