ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में 13,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी वोडाफोन

वोडाफोन ने भारत में 13000 करोड़ रुपए का निवेश करने की प्रतिबद्धता जाहिर की. जानें कैसे होगा ये निवेश.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटिश टेलिकॉम समूह वोडाफोन ने गुरुवार को भारत में 13,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है.

वोडाफोन ग्रुप पीएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विट्टोरियो कोलेवो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात में इस योजना के बारे में बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निवेश के लिए तैयार वोडाफोन

वोडाफोन ग्रुप पीएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विट्टोरियो कोलेवो ने बताया कि वोडाफोन भारत में अपने नेटवर्क को उन्नत बनाने और उसका विस्तार करने के लिए निवेश की योजना बना रही है.

इसके तहत पुणे एवं हैदराबाद में नये तकनीक और डाटा सेंटर बनाए जाएंगे.

इसके साथ ही नये पेमेंट बैंक भी बनाए जाएंगे. इस पूरी प्रक्रिया में वोडाफोन भारत में 1.3 अरब पाउंड का निवेश करेगी.

0

पीएम मोदी की योजनाओं से प्रभावित

कोलेवो ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि वे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया मिशन को लेकर उत्साहित हैं.

वोडाफोन है सबसे बड़ा एफडीआई निवेशक

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि भारत में वर्ष 2007 में अपना कामकाज शुरु करने बाद से वोडाफोन ने 1,11,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है.

इससे राजकोष में 1,00,000 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया गया है. इस तरह वोडाफोन आज देश में सबसे बडा एफडीआई निवेशक है.

वोडाफोन इंडिया 18.8 करोड़ भारतीयों को अपनी सर्विसेज उपलब्ध कराता है जिसमें से करीब 10 करोड़ लोग ग्रामीण इलाकों से ताल्लुक रखते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×