ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या जनधन योजना के तहत एक दिन में 18 करोड़ बैंक खाते खुले?

जनधन योजना के तहत क्या एक दिन में 18 करोड़ बैंक खाते खुले थे? जानिए क्या है सच

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडि‍या पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत एक दिन में 18 करोड़ खाते खोले गए थे. फेसबुक पर The Indian Eye नाम से एक पेज पर बताया जा रहा है कि महज एक दिन में 18 करोड़ बैंक अकाउंट का खुलना अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जनधन योजना के तहत क्या एक दिन में 18 करोड़ बैंक खाते खुले थे? जानिए क्या है सच
फेसबुक के कई ग्रुप पर इस तस्वीर को लोग वायरल कर रहे हैं
Photo: Facebook

वायरल तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि जनधन योजना के तहत अब तक 32 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खुल चुके हैं. इस पोस्ट को लिखने के कुछ देर बाद ही इसे तकरीबन 141 लोग शेयर कर चुके थे. इसके अलावा इस तस्वीर को मोदी सपोर्टर, "2019" में भी मोदी सरकार, "जय श्री राम” जैसे कई फेसबुक पेज पर खूब शेयर किया जा रहा है.

जनधन योजना के तहत क्या एक दिन में 18 करोड़ बैंक खाते खुले थे? जानिए क्या है सच
वायरल तस्वीर को लोग बड़े पैमने पर सोशल मीडि‍या पर शेयर कर रहे हैं
Photo: facebook
0

वायरल मैसेज: सच या झूठ

सोशल मीडि‍या पर वायरल हो रहे इस मैसेज में एक दिन में 18 करोड़ बैंक खाते खुलने की बात गलत है, लेकिन जनधन योजना के तहत 14 नवंबर, 2018 तक 33.23 करोड़ खाते खुल चुके हैं.

वायरल मैसेज में एक दिन में 18 करोड़ बैंक खाते खोल कर विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा भी गलत है, क्योंकि एक दिन में इतने खाते नहीं खुले हैं. जनधन योजना का पहला फेज देखने से पता चला कि 31 मई 2015 तक 12.54 करोड़ खाते खुले थे.

तीन महीने के अंतराल पर नवंबर 2018 तक इस योजना के तहत खुलने वाले खाते की डिटेल नीचे दी जा रही है, जिसे देख कर आप खुद अंदाजा लगाइए कि एक महीने में कितने खाते खुले हैं.

स्नैपशॉट
  • May 2015: 12.54 crore
  • Aug 2015: 17.73 crore
  • Nov 2015: 19.27 crore
  • Feb 2016: 20.87 crore
  • May 2016: 21.86 crore
  • Aug 2016: 23.74 crore
  • Nov 2016: 25.58 crore
  • Feb 2017: 27.63 crore
  • May 2017: 28.63 crore
  • Aug 2017: 29.51 crore
  • Nov 2017: 30.64 crore
  • Feb 2018: 31.10 crore
  • May 2018: 31.67 crore
  • Aug 2018: 32.41 crore
  • Nov 2018: 33.23 crore
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऊपर दिए गए आकड़ों से पता चलता है कि एक महीने में 18 करोड़ खाता खुलने की बात पूरी तरह गलत है. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत करीब 33 करोड़ लोगों ने खाता खुलवाया है, जिनमें ज्यादातर लोग गांवों या छोटे शहरों के रहने वाले है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×