सोशल मीडिया पर करीब 4 साल पुरानी न्यूजपेपर में छपी एक खबर की फोटो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. इस खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बच्चों को बेंचने वाली एक भाजपा नेत्री को गिरफ्तार किया गया है.
27 मार्च से पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होना है. चुनाव प्रचार के बीच इस खबर को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
हमने जब इस वायरल हो रहे मैसेज की पड़ताल की तो पाया कि ये खबर 2017 की है. सिलीगुड़ी में जूही चौधरी नाम की एक बीजेपी नेता को चाइल्ड ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बीजेपी नेता पर 17 बच्चों की तस्करी का आरोप था.
दावा
सोशल मीडिया में न्यूजपेपर की कटिंग वाली फोटो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, ''बच्चों को बेचने वाली भाजपा नेत्री गिरफ्तार।''
कई सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को अलग-अलग कैप्शन के साथ ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं.
पड़ताल में हमने क्या पाया
संबंधित खबर से जुड़े कीवर्ड सर्च करने पर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली. ये रिपोर्ट्स 4 साल पुरानी हैं.
हमें 1 मार्च 2017 को पब्लिश NDTV की एक रिपोर्ट मिली जिसकी हेडलाइन थी, “पश्चिम बंगाल में बच्चों की तस्करी में बीजेपी नेता गिरफ्तार, 17 बच्चों को बेचने का आरोप''.
इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि बीजेपी नेता जूही चौधरी को भारत-नेपाल सीमा के पास गिरफ्तार किया गया है. खबर में लिखा है कि 'बिमला शिशु गृह में बच्चों की खरीद-फरोख्त का काम हो रहा था. सीआईडी ने गत 18 फरवरी को इस शिशु गृह की संचालिका चंदना चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. इस मामले में सीआईडी को जूही चौधरी की भी तलाश थी. पुलिस ने जूही को दार्जिलिंग में भारत-नेपाल सीमा के निकट बतासिया इलाके से मंगलवार रात गिरफ्तार किया था.''
इसके अलावा, हमें इस मामले से जुड़ी 4 साल पुरानी कई रिपोर्ट मिलीं. जिनमें इस पूरे मामले के बारे में बताया गया था.
हमने यूट्यूब पर 'भाजपा नेता जूही चौधरी' सर्च करके देखा. हमें 1 मार्च 2017 को ABP News के चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि बीजेपी महिला मोर्चा की महासचिव चूही चौधरी को पार्टी से निकाल दिया गया है, जूही को चाइल्ड ट्रैफिकिंग केस में गिरफ्तार किया गया था.
हमें India Today का भी एक वीडियो मिला जिसमें जूही चौधरी की गिरफ्तारी के बारे में बताया गया था. इस वीडियो को भी 1 मार्च 2017 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था.
हमें 4 साल पुराने और भी कई वीडियो मिले जिनमें चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में आरोपी जूही चौधरी की गिरफ्तारी के बारे में बताया गया था.
मतलब साफ है कि बाल तस्करी के आरोप में बीजेपी नेता जूही चौधरी को साल 2017 में गिरफ्तार किया गया था जिसे हाल का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)