ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुस्लिम शख्स के 32 बच्चे और 3 पत्नी वाली भ्रामक पोस्ट का सच

यह तस्वीर The Print की एक वीडियो रिपोर्ट से ली गई है जिसे 2019 में अपलोड किया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक अधेड़ उम्र के इंसान के आस-पास बहुत सारे बच्चे और कुछ महिलाओं को खड़े हुए देखा जा सकता है.

दावा: फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत में घुसे सद्दाम उल हक की 3 पत्नी और 32 बच्चे हैं. इसके साथ ही दावे में यह भी लिखा है कि पहले उसकी एक पत्नी और 4 बच्चों की मौत हो चुकी हैं.

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. वीडियो में नजर आ रहे शख्स के नाम की पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज की है.

  • तस्वीर में नजर आ रहा शख्स पेशे से नाई है और तस्वीर में अपने परिवार के साथ खड़ा है.

  • यह तस्वीर The Print की एक वीडियो रिपोर्ट से ली गई है, जिसे 2019 में अपलोड किया गया था.

  • रिपोर्ट में नजर आ रहे रिपोर्टर प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि यह व्यक्ति वास्तव में अपने छह बेटों, बहुओं और पोते-पोतियों के साथ रहता था.

  • हालांकि, यह सच है कि एक झुग्गी में 38 लोग रह रहे हैं, और यह एक मुस्लिम परिवार है. लेकिन यह सच नहीं है कि फोटो में नजर आ रहा शख्स अपनी तीन पत्नियों और 32 बच्चों के साथ रह रहा है.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें इस फोटो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया जिसमें एक The Print की यह वीडियो मिली.

  • इस रिपोर्ट में हमनें देखा की यह शख्स The Print के रिपोर्टर प्रशांत श्रीवास्तव को यह बता रहे हैं कि उन्हें इतना बड़ा परिवार होने के बड़ा भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिला है.

  • इसके साथ ही वीडियो में वह आगे कहते हैं कि वह अपने छह बेटों, बहुओं और पोते-पोतियों के साथ रहते हैं.

  • The Print के पत्रकार प्रशांत श्रीवास्तव ने मई 2019 में वायरल पोस्ट में दिखाई गई झुग्गी का दौरा किया था. 2019 से यह भ्रामक वायरल दावा अलग अलग मौकों पर वायरल होता रहा है.

The Print ने भी अपनी इस रिपोर्ट में इन सभी वायरल दावों का खंडन करते हुए इसे गलत बताया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकार से बातचीत: हमनें The Print के पत्रकार प्रशांत श्रीवास्तव से फोन पर बार कर इस वायरल दावे और फोटो के बारे में सवाल किये. प्रशांत ने हमसे इस बात की पुष्टि कि यह वायरल दावा गलत है. वायरल फोटो में दिख रहा परिवार मुस्लिम है. इस शख्स के 6 बेटे हैं, फोटो में नजर आ रहे उसके नाती-पोते हैं और वह 38 लोग एक झुग्गी में रहने को मजबूर हैं. वायरल दावे में शामिल अन्य सभी बातों का भी प्रशांत श्रीवास्तव ने खंडन किया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×