ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिज्जा में थूकते शख्स का 3 साल पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल

पिज्जा में थूकते फूड वेंडर का यह वीडियो साल 2018 का है 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स खाना पार्सल करते हुए उसपर उल्टी करता देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये अल्जीरिया से आया एक शरणार्थी है.

वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष को निशाना बनाकर इस समुदाय के हर शख्स की दुकान पर न जाने की अपील की जा रही है.

दावा

वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - यह लंदन का दृश्य है और यह शांतिदूत अल्जीरिया से आया हुआ एक शरणार्थी है सीधी सी बात है जैसे ही पता चले कि इनकी दुकान है चुपचाप कट लो वरना इनका थूक वाला खाओ

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक पर भी वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से हमने ऐसी न्यूज रिपोर्ट्स सर्च कीं, जिनसे पता चल सके कि पिज्जा में थूकते शख्स का ये वीडियो कहां का है. एसोसिएट प्रेस की 19 अक्टूबर 2019 की एक रिपोर्ट हमें मिली.

रिपोर्ट के मुताबिक, 21 वर्षीय जैलान कार्ले नाम के शख्स का पिज्जा में थूकते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. अमेरिकी बेसबॉल टीम Detroit Tigers के होम स्टेडियम में जैलॉन फूंड वेंडर था. मामले में अदालत ने भी जैलॉन को दोषी करार दिया था.

एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट में आरोपी की फोटो भी है, वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स के चेहरो को जैलॉन की फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि दोनों एक ही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैलॉन कार्ले का नाम गूगल पर सर्च करने पर इस मामले से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं. Fox News की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने बताया था कि सुपरवाइजर से अनबन के चलते जैलॉन ने ये हरकत की थी.

इंटरनेट पर ऐसी कोई रिपोर्ट हमें नहीं मिली, जिसमें उल्लेख हो कि जैलॉन अल्जीरिया से आया शरणार्थी है. जैसा कि वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Wxyz की रिपोर्ट में वह वीडियो भी है, जिसे 2021 में सांप्रदायिक एंगल से शेयर किया जा रहा है. Fox 4 Now के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हमें 25 सितंबर, 2018 के बुलेटिन में भी यही वीडियो मिला. मतलब साफ है कि वीडियो में दिख रहा शख्स जैलॉन कार्ले है. सोशल मीडिया पर वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×