महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधायक आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) की फोटो वाला एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें वो संबोधित करते हुए दिख रहे हैं. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने पिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को भ्रष्ट बताया है.
क्या है दावा?: इस वायरल ग्राफिक में आदित्य ठाकरे की तस्वीर के साथ मराठी में टेक्स्ट भी है. इसका अनुवाद इस प्रकार है, ''पूर्व मुख्यमंत्री एक भ्रष्ट शख्स हैं".
ग्राफिक के नीचे लिखे टेक्स्ट का अनुवाद इस प्रकार है, ''आदित्य ठाकरे ने पूर्व सीएम को निशाना बनाया'' और "घोटाले करने वालों को जेल होगी".

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
(इस पोस्ट को कई दूसरे यूजर्स ने भी फेसबुक पर शेयर किया है.)
सच क्या है?: स्क्रीनशॉट 12 मार्च को दिए गए आदित्य ठाकरे के एक संबोधन का है. यहां उन्होंने महाराष्ट्र के वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था और कहा था कि सीएम शिंदे मतलब ही ''भ्रष्ट शख्स" है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?:
हमने आदित्य ठाकरे के भाषणों के देखने के लिए कीवर्ड सर्च किया. इस सर्च में हमने महाराष्ट्र सीएम के भ्रष्ट कहने और वायरल फोटो में दिख रहे लोगो "Zee-24 Taas" को भी कीवर्ड की तरह इस्तेमाल किया.

वायरल ग्राफिक में Zee-24 Taas का लोगो देखा जा सकता है
(फोटो: Altered by The Quint)
सर्च रिजल्ट में, हमें Zee News की वेबसाइट पर पब्लिश एक आर्टिकल में उनका 12 मार्च का भाषण मिला. आर्टिकल के मुताबिक, आदित्य ने सीएम शिंदे पर निशाना साधा था.
Times of India पर भी मुंबई में दिए गए आदित्य ठाकरे की इस भाषण से जुड़ी रिपोर्ट थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि आदित्य ने शिंदे को भ्रष्ट कहते हुए उनकी सरकार को ठेकेदारों की सरकार बताया था.
उनके भाषण का ओरिजिनल वीडियो Zee News के यूट्यूब हैंडल पर मिला, जिसके 50 वें सेकेंड पर हम उनका स्टेटमेंट सुन सकते हैं.
वायरल स्क्रीनशॉट और ओरिजिनल स्क्रीनशॉट के बीच तुलना आप नीचे देख सकते हैं.

बाएं वायरल ग्राफिक, दाएं Zee News वीडियो
(फोटो: Altered by The Quint)
निष्कर्ष: आदित्य ठाकरे के भाषण का एडिटेड स्क्रीनशॉट इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने अपने पिता को एक भ्रष्ट शख्स कहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)