ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान पर भारत के कब्जे का दावा करता ये बुलेटिन, 'आज तक' चैनल का नहीं है

वायरल तस्वीर को ‘Z to A Technical’ नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया था, Aaj Tak ने नहीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल Aaj Tak के नाम पर एक फोटो शेयर हो रही है, जिसे यूजर हिंदी न्यूज चैनल Aaj Tak का ही समझकर शेयर कर रहे हैं. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि न्यूज चैनल ने खबर चलाई है कि अमेरिका के जाने के बाद अब इंडिया Afghanistan को नियंत्रित करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि ये फोटो 'Z to A Technical' नाम के एक यूट्यूब चैनल ने बनाई है. ये चैनल अलग-अलग न्यूज चैनलों के न्यूज कंटेंट को लेकर वीडियो बनाता रहता है. चैनल की वीडियो लाइब्रेरी देखने पर पता चलता है कि वीडियो में दिख रही सभी तस्वीरें न्यूज एंकरों और चैनल के लोगो का इस्तेमाल कर बनाई गई हैं.

दावा

वायरल फोटो पर हिंदी में लिखा है, ''अमेरिका भागा अब इंडिया संभालेगा अफगानिस्तान को अब होगी असली जंग''

वायरल तस्वीर को ‘Z to A Technical’ नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया था, Aaj Tak  ने नहीं

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी तस्वीर को अलग-अलग दावों से शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

वायरल तस्वीर को ‘Z to A Technical’ नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया था, Aaj Tak  ने नहीं

फेसबुक पर ये फोटो कई लोगों ने शेयर की है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने ध्यान से देखने पर पाया कि जिस तस्वीर को Aaj Tak के नाम पर शेयर किया जा रहा है, उस पर एक लोगो भी था. जिसमें 'Z2A Technical' लिखा था.

यहां से क्लू लेकर हमने यूट्यूब पर सर्च किया तो 'Z to A Technical' नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला. चैनल पर 3 मिनट 35 सेकंड का ये वीडियो 1 सितंबर को पब्लिश किया गया था.

वायरल तस्वीर को ‘Z to A Technical’ नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया था, Aaj Tak  ने नहीं

ये वीडियो 1 सितंबर को अपलोड किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

हालांकि, चैनल ने अब एंकर की तस्वीर को बदलकर चैनल का नाम हटा दिया है.

वायरल तस्वीर को ‘Z to A Technical’ नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया था, Aaj Tak  ने नहीं

Z To A Technical यूट्यूब चैनल का स्क्रीनग्रैब

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

इसके अलावा, हमने पाया कि इस वीडियो में India TV के बुलेटिन के कुछ हिस्सों (जो 10वें सेकंड से शुरू होता है) का इस्तेमाल किया गया था. ये बुलेटिन दोहा में भारत और तालिबान के बीच बैठक पर था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल फोटो और Aaj Tak के बुलेटिन के बीच अंतर

इसके बाद, हमने Aaj Tak के बुलेटिन की तुलना वायरल फोटो से की है. हमें टिकर और लोगो में काफी अंतर दिखा.

वायरल तस्वीर को ‘Z to A Technical’ नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया था, Aaj Tak  ने नहीं

बाएं वायरल फोटो, दाएं Aaj Tak का स्क्रीनशॉट

(सोर्स: फेसबुक/Aaj Tak/Altered by The Quint)

Aaj Tak ने भी एक स्पष्टीकरण जारी कर बताया है कि ये फोटो 'फेक' है.

मतलब साफ है कि Aaj Tak के नाम पर एक एडिटेड फोटो को इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि चैनल ने 'अफगानिस्तान पर भारत की हुकूमत' के बारे में खबर चलाई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×