ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओलंपिक में पहले मेडल के लिए पीएम मोदी को क्रेडिट देती ये फोटो एडिटेड है

यूजर्स ये एडिटेड फोटो शेयर कर Aaj Tak की आलोचना कर रहे हैं, जबकि न्यूज चैनल ने ऐसी कोई फोटो इस्तेमाल नहीं की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टोक्यो में चल रहे ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के बीच सोशल मीडिया पर Aaj Tak की एक एडिटेड फोटो वायरल हो रही है. वायरल फोटो में भारत के पहले पदक की जीत के लिए पीएम मोदी को श्रेय दिया गया है.

हालांकि, हमने पाया कि असली फोटो दो साल पहले 2019 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान शेयर किया गया था. इसमें एंकर श्वेता सिंह और पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था और इसके कैप्शन में सवाल लिखा था कि क्या पीएम मोदी भारत को टूर्नामेंट में जीत दिला पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल हो रही फोटो में एंकर श्वेता सिंह और पीएम मोदी की फोटो दिख रही है. इसके अलावा, इसमें लिखा हुआ है- "पीएम मोदी ने जिताया पहला ओलंपिक पदक."

जिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो को शेयर किया है, उन्होंने इस तरह की फोटो इस्तेमाल करने के लिए चैनल की आलोचना की है. इसे कई लोगों ने फेसबुक पर शेयर किया है.

यूजर्स ये एडिटेड फोटो शेयर कर Aaj Tak की आलोचना कर रहे हैं, जबकि न्यूज चैनल ने ऐसी कोई फोटो इस्तेमाल नहीं की है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ट्विटर और फेसबुक पर इस तरह की और पोस्ट के आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें Aaj Tak के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया एक ऐसा ही ग्राफिक मिला. इसे 9 जुलाई 2019 को पोस्ट किया गया था.

ये ग्राफिक उस दिन पोस्ट किया गया था, जिस दिन भारत 2019 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने वाला था. भारत ये मैच हार गया था और फाइनल में पहुंचने से नाकाम रहा था.

यूजर्स ये एडिटेड फोटो शेयर कर Aaj Tak की आलोचना कर रहे हैं, जबकि न्यूज चैनल ने ऐसी कोई फोटो इस्तेमाल नहीं की है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

फोटो के टेक्स्ट में लिखा है, "क्या पीएम मोदी जिताएंगे वर्ल्डकप?".

खिलाड़ियों को क्रेडिट न दिए जाने की वजह से, चैनल को कई बार लोगों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा है.

वायरल फोटो की ओरिजिनल फोटो के साथ तुलना करने पर, हमने पाया कि ओरिजिनल फोटो में टेक्स्ट को एडिट किया गया है. साथ ही, जहां वर्ल्ड कप बना हुआ है, वहां पर तीन मेडल भी एडिट करके जोड़े गए हैं.
यूजर्स ये एडिटेड फोटो शेयर कर Aaj Tak की आलोचना कर रहे हैं, जबकि न्यूज चैनल ने ऐसी कोई फोटो इस्तेमाल नहीं की है.

बाएं ओरिजिनल फोटो, दाएं वायरल फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने Aaj Tak के यूट्यूब चैनल पर 'खबरदार' शो को भी चेक किया. हमने पाया कि चैनल ने 24 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक पर एक शो किया था. हालांकि, इस शो को श्वेता सिंह ने नहीं, बल्कि चित्रा त्रिपाठी ने होस्ट किया था. इसके अलावा, इस शो में वायरल हो रही फोटो का भी इस्तेमाल नहीं किया गया था.

2020 टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई को शुरू हुआ था, जिसमें भारत ने अब तक वेटलिफ्टिंग में एक सिल्वर मेडल हासिल किया है. ये मेडल मीराबाई चानू ने जीता है.

मतलब साफ है कि Aaj Tak के एक पुराने ग्राफिक को एडिट कर इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि चैनल ने भारत के ओलंपिक मेडल जीतने के लिए पीएम मोदी को श्रेय दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×