टोक्यो में चल रहे ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के बीच सोशल मीडिया पर Aaj Tak की एक एडिटेड फोटो वायरल हो रही है. वायरल फोटो में भारत के पहले पदक की जीत के लिए पीएम मोदी को श्रेय दिया गया है.
हालांकि, हमने पाया कि असली फोटो दो साल पहले 2019 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान शेयर किया गया था. इसमें एंकर श्वेता सिंह और पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था और इसके कैप्शन में सवाल लिखा था कि क्या पीएम मोदी भारत को टूर्नामेंट में जीत दिला पाएंगे.
दावा
वायरल हो रही फोटो में एंकर श्वेता सिंह और पीएम मोदी की फोटो दिख रही है. इसके अलावा, इसमें लिखा हुआ है- "पीएम मोदी ने जिताया पहला ओलंपिक पदक."
जिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो को शेयर किया है, उन्होंने इस तरह की फोटो इस्तेमाल करने के लिए चैनल की आलोचना की है. इसे कई लोगों ने फेसबुक पर शेयर किया है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें Aaj Tak के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया एक ऐसा ही ग्राफिक मिला. इसे 9 जुलाई 2019 को पोस्ट किया गया था.
ये ग्राफिक उस दिन पोस्ट किया गया था, जिस दिन भारत 2019 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने वाला था. भारत ये मैच हार गया था और फाइनल में पहुंचने से नाकाम रहा था.
फोटो के टेक्स्ट में लिखा है, "क्या पीएम मोदी जिताएंगे वर्ल्डकप?".
खिलाड़ियों को क्रेडिट न दिए जाने की वजह से, चैनल को कई बार लोगों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा है.
वायरल फोटो की ओरिजिनल फोटो के साथ तुलना करने पर, हमने पाया कि ओरिजिनल फोटो में टेक्स्ट को एडिट किया गया है. साथ ही, जहां वर्ल्ड कप बना हुआ है, वहां पर तीन मेडल भी एडिट करके जोड़े गए हैं.
हमने Aaj Tak के यूट्यूब चैनल पर 'खबरदार' शो को भी चेक किया. हमने पाया कि चैनल ने 24 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक पर एक शो किया था. हालांकि, इस शो को श्वेता सिंह ने नहीं, बल्कि चित्रा त्रिपाठी ने होस्ट किया था. इसके अलावा, इस शो में वायरल हो रही फोटो का भी इस्तेमाल नहीं किया गया था.
2020 टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई को शुरू हुआ था, जिसमें भारत ने अब तक वेटलिफ्टिंग में एक सिल्वर मेडल हासिल किया है. ये मेडल मीराबाई चानू ने जीता है.
मतलब साफ है कि Aaj Tak के एक पुराने ग्राफिक को एडिट कर इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि चैनल ने भारत के ओलंपिक मेडल जीतने के लिए पीएम मोदी को श्रेय दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)