ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद में मस्जिद में ब्लास्ट से जुड़ी Aaj Tak की गलत खबर सोशल मीडिया पर वायरल

हैदराबाद में विस्फोट तो हुआ था, लेकिन ये किसी मस्जिद में नहीं हुआ था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूज चैनल Aaj Tak ने रविवार, 12 जून को एक न्यूज स्टोरी पब्लिश की. स्टोरी में हैदराबाद (Hyderabad) के गौलीगुडा मस्जिद (Mosque) में हुए केमिकल विस्फोट के बारे में बताया गया था, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

इस न्यूज रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट और चैनल के ही ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से घटना से जुड़े एक ट्वीट को शेयर किया जा रहा है. और मस्जिद में केमिकल की मौजूदगी पर सवाल उठाया जा रहा है. इस स्टोरी को राइट विंग प्रोपगैंडा वेबसाइट OpIndia ने भी शेयर किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि, हमने पाया कि Aaj Tak में पब्लिश स्टोरी सही नहीं थी. हैदराबाद के अफजलगंज के गौलीगुडा इलाके में धमाका हुआ था, न कि मस्जिद के अंदर.

प्रारंभिक जांच के अनुसार, ये विस्फोट तब हुआ जब दो शख्स भरत और वेणुगोपाल, एक्सपायर हो चुके केमिकल को नाले में फेंक रहे थे. इस घटना में भरत की मौत हो गई, जबकि वेणुगोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. विस्फोट पर फाइनल फोरेंसिक रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

0

दावा

स्क्रीनशॉट शेयर कर कैप्शन में लिखा जा रहा है, "मस्जिद में कैमिकल का क्या काम? इतना कैमिकल की उसमे ब्लास्ट हो जाये क्यों इकट्ठा किया गया था? कैसा कैमिकल था जिसमें ब्लास्ट हो जाये?"

हैदराबाद में विस्फोट तो हुआ था, लेकिन ये किसी मस्जिद में नहीं हुआ था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हालांकि, जब ये स्टोरी लिखे जाने तक Aaj Tak ने कॉपी को अपडेट कर दिया है. लेकिन, OpIndia ने, जिसने जानकारी को Aaj Tak के हवाले से शेयर किया था, कॉपी में कोई बदलाव नहीं किया था.

हैदराबाद में विस्फोट तो हुआ था, लेकिन ये किसी मस्जिद में नहीं हुआ था.

स्टोरी का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

Aaj Tak की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट कई फेसबुक और ट्विटर यूजर्स ने शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने कीवर्ड सर्च की मदद से Aaj Tak की रिपोर्ट चेक की और हमें चैनल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट मिला. इसमें स्टोरी की हेडलाइन वही थी, लेकिन कैप्शन अलग था.

हैदराबाद में विस्फोट तो हुआ था, लेकिन ये किसी मस्जिद में नहीं हुआ था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

स्टोरी पर क्लिक करने पर, हमने पाया कि स्टोरी अपडेट की गई थी और मस्जिद से जुड़े संदर्भों को हेडलाइन और स्टोरी दोनों से हटा दिया गया था.

हालांकि, हमें इस स्टोरी का आर्काइव मिला, जिसमें बताया गया था कि विस्फोट हैदराबाद की मस्जिद में हुआ था.

इसके बाद, हमने हैदराबाद में विस्फोट से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स सर्च कीं. हमें कई रिपोर्ट्स मिलीं. The News Minute की रिपोर्ट के मुताबिक, ''अफजलगंज पुलिस थाने के अंतर्गत गौलीगुडा में तब एक केमिकल विस्फोट हुआ, जब दो लोग मेनहोल में केमिकल डाल रहे थे.

विस्पोट में भरत नाम के एक शख्स की मौत हो गई, जबकि उसके पिता वेणुगोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए. वेणुगोपाल का इलाज उस्मानिया जनरल अस्पताल में चल रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें PTI और New Indian Express पर भी घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स मिलीं.

रिपोर्ट्स से क्लू लेकर, हमने अफजलगंज पुलिस थाने के एसएचओ एम रविंदर रेड्डी से संपर्क किया. उन्होंने न्यूज रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी की पुष्टि की. रेड्डी ने हमें बताया कि भरत एक प्राइवेट फर्म में काम करता था. उसके पिता एक स्थानीय दुकान चलाते थे, जहां रेजिन शीट बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल बेचा जाता था.

जिस दिन विस्फोट हुआ, उस दिन दोनों अपने घर के पास के नाले में कुछ केमिकल फेंक कर रहे थे और फंसे हुए केमिकल को रॉड के सहारे हटा रहे थे. इसी दौरान ये विस्फोट हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रेड्डी ने बताया, ''विस्फोट उन लोगों के घर के ठीक सामने हुआ और उनकी दुकान उनके घर से मुश्किल से 50 मीटर की दूरी पर है. मस्जिद में कोई विस्फोट नहीं हुआ था. ये दावा पूरी तरह से झूठा है.''

मतलब साफ है, Aaj Tak की एक गलत रिपोर्ट का इस्तेमाल कर राइटविंग वेबसाइट OpIndia और दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने इस झूठे दावे को शेयर किया कि हैदराबाद की मस्जिद में विस्फोट हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×