हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में मायावती की बहुमत से जीत का अनुमान बताते पुराने स्क्रीनशॉट,हाल के बता शेयर

वायरल तस्वीरें 2016 के एक शो की हैं, जब 2017 में होने वाले यूपी चुनावों को लेकर ओपिनियन पोल कराया गया था

Published
UP में मायावती की बहुमत से जीत का अनुमान बताते पुराने स्क्रीनशॉट,हाल के बता शेयर
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सोशल मीडिया पर ABP News के नाम पर कई तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. इनके जरिए ये अनुमान पेश किया जा रहा है कि अगर आज ही चुनाव हो जाएं तो BSP आगामी यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में 403 में 185 सीटें जीत जाएगी.

शेयर हो रही 4 तस्वीरों में तीन में दावा किया गया है कि ये अनुमान एबीपी न्यूज-नील्सन पोल पर आधारित हैं, जबकि चौथी तस्वीर मे बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी का वो बयान है जिसके मुताबिक मायावती की जीत के बारे में बताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि वायरल तस्वीरें 2016 के एक शो की हैं. तब यूपी में 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले ओपिनियन पोल कराया गया था.

स्वामी के बयान वाला एडिटेड वर्जन पहले भी वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि ओपिनियन पोल के मुताबिक, समाजवादी पार्टी 2022 में जीत हासिल कर रही है.

स्वामी के बयान वाला ग्राफिक्स भी पुराना है. उनका ओरिजिनल स्टेटमेंट 2017 के एक शो में पब्लिश हुआ था. इसे एडिट कर अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति ''जो बाइडेन'' का नाम डाल दिया गया है, जबकि इसमें ''डोनाल्ड ट्रंप'' का नाम था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल फोटो ABP News के एक शो की हैं. चारों स्क्रीनशॉट में एक में वोटिंग परसेंटेंज, दूसरी में सीटों की संख्या, तीसरी में सुब्रमण्यन स्वामी का स्टेटमेंट और आखिरी वाले में ये अनुमान लगाया गया है कि मायावती वापसी कर रही हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कई फेसबुक यूजर्स ने इन तस्वीरों को शेयर किया है. कुछ यूजर्स ने इनमें से किसी एक तस्वीर को भी शेयर किया है. स्वामी के स्टेटमेंट वाला ग्राफिक ट्विटर पर भी शेयर किया गया है.

एक यूजर ने लिखा, "चलो चलें सरकार बनाएं,हाथी वाला बटन दबाएं. जय बसपा तय बसपा. मिशन 2022".

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने पाया कि वायरल तस्वीरों में ABP News का जो लोगो इस्तेमाल किया गया है वो पुराना लोगो है. ABP News ने अपने सभी चैनलों का लोगो दिसंबर 2020 में बदल दिया था.

इसके बाद हमने "BSP to win 185 seats" कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया, जिससे हमें ABP News का16 मार्च 2016 का एक ट्वीट मिला.

ये पोल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया था. हमें ABP News के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पब्लिश एक वीडियो रिपोर्ट मिली.

वीडियो के 1 मिनट 42 सेकंड पर, BSP को 185 सीटों के अनुमान वाला ग्राफिक देखा जा सकता है. इस वीडियो में शो की दो और तस्वीरें मिलीं जो वायरल हैं. एक जिसमें मतदान प्रतिशत की बात की गई है उसे 1 मिनट 8 सेकेंड और मायावती की जीत का अनुमान बताने वाली 1 मिनट 55 सेकंड पर देखी जा सकती हैं.

  • 01/03

    शो का लिंक देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/YouTube/Altered by The Quint)

    <div class="paragraphs"><p>शो का लिंक देखने के लिए <a href="https://www.youtube.com/watch?v=AIFJg_YV09Y">यहां</a> क्लिक करें</p></div>
  • 02/03

    शो का लिंक देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/YouTube/Altered by The Quint)

    <div class="paragraphs"><p>शो का लिंक देखने के लिए <a href="https://www.youtube.com/watch?v=AIFJg_YV09Y">यहां</a> क्लिक करें</p></div>
  • 03/03

    शो का लिंक देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/YouTube/Altered by The Quint)

    <div class="paragraphs"><p>शो का लिंक देखने के लिए <a href="https://www.youtube.com/watch?v=AIFJg_YV09Y">यहां</a> क्लिक करें</p></div>
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ABP News की 2017 की रिपोर्ट में इस्तेमाल किए गए स्क्रीनशॉट से की गई छेड़छाड़

हमने "Subramanian Swamy predicting Mayawati's win" कीवर्ड की मदद से सर्च करके देखा. हमें फरवरी 2017 की एक न्यूज रिपोर्ट मिली. तब स्वामी ने ट्वीट किया था. उन्होंने 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप की जीत का जिक्र करते हुए लिखा था कि उन्हें लगता है कि मायावती 2017 का यूपी चुनाव जीत सकती हैं.

हालांकि, बाद में उन्होंने इसे गलती बताते हुए कहा कि वो नरेंद्र मोदी के लिए ये बात कहना चाहते थे. ABP News ने इस स्टोरी को कवर किया था. चैनल के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में एक स्क्रीनशॉट मिला.

वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक करें

(फोटो: Altered by The Quint)

ABP News ने 2022 यूपी चुनावों में सी-वोटर के सर्वे के रिजल्ट जारी किए हैं. इसके मुताबिक, राज्य में करीब 212-224 सीटों के साथ BJP सबसे आगे रहेगी. सर्वे में BSP के लिए 12-24 सीटों का अनुमान लगाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले, ABP News के 2016 के एक शो के स्क्रीनशॉट को एडिट कर इस दावे से शेयर किया जा चुका है कि ABP News ने 2022 में समाजवादी पार्टी की जीत का अनुमान लगाया है.

मतलब साफ है, एक पुराने ओपिनियन पोल के रिजल्ट को आगामी 2022 यूपी विधानसभा चुनावों का बता इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि ABP News ने BSP की जीत का अनुमान लगाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×