अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से हाथ मिलाते पीएम मोदी की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है, जिसमें अबू धाबी के क्राउन प्रिंस भगवा कपड़े पहने दिखाई दे रहे हैं.
हालांकि, हमने पाया की ये फोटो एडिटेड है. ओरिजिनल फोटो अगस्त 2019 की है, जब क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया था.
दावा
फोटो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भगवा कपड़े पहने थे. फोटो में देखा जा सकता है कि क्राउन प्रिंस जिन भगवा कपड़ों में नजर आ रहे हैं, उसमें हिंदी में कुछ लिखा भी हुआ है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें Gulf News का एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल में वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, फोटो तो यही थी, लेकिन ये साफ-साफ देखा जा सकता है कि मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने इस तस्वीर में भगवा कपड़े नहीं पहने थे.
फोटो के कैप्शन में लिखा गया था: ''भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को शेख मोहम्मद ने भारत और यूएई के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए, यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया.
यहां से क्लू लेकर हमने ट्विटर पर एडवांस्ड सर्च करके देखा. हमने पाया कि ओरिजिनल फोटो 25 अगस्त 2019 को क्राउन प्रिंस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की गई थी.
इसके अलावा, हमें प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के आर्काइव में भी इस इवेंट की तस्वीरें मिलीं.
फोटो के कैप्शन में लिखा गया था, ''अबू धाबी में 24 अगस्त 2019 को, वहां के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम नरेंद्र मोदी को अबू धाबी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया.
क्विंट ने भी 24 अगस्त 2019 को इस इवेंट का वीडियो पब्लिश किया था.
मतलब साफ है कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद की भगवा पहने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है, वो एडिटेड है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)