ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी से मुलाकात में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने नहीं पहने थे भगवा कपड़े

ओरिजिनल फोटो 2019 की है, जब अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी को यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से हाथ मिलाते पीएम मोदी की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है, जिसमें अबू धाबी के क्राउन प्रिंस भगवा कपड़े पहने दिखाई दे रहे हैं.

हालांकि, हमने पाया की ये फोटो एडिटेड है. ओरिजिनल फोटो अगस्त 2019 की है, जब क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भगवा कपड़े पहने थे. फोटो में देखा जा सकता है कि क्राउन प्रिंस जिन भगवा कपड़ों में नजर आ रहे हैं, उसमें हिंदी में कुछ लिखा भी हुआ है.

ओरिजिनल फोटो 2019 की है, जब अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी को यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

फेसबुक पर कई लोगों ने इस फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ओरिजिनल फोटो 2019 की है, जब अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी को यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया था.

फेसबुक पर वायरल है ये दावा

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें Gulf News का एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल में वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, फोटो तो यही थी, लेकिन ये साफ-साफ देखा जा सकता है कि मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने इस तस्वीर में भगवा कपड़े नहीं पहने थे.

फोटो के कैप्शन में लिखा गया था: ''भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को शेख मोहम्मद ने भारत और यूएई के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए, यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया.

ओरिजिनल फोटो 2019 की है, जब अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी को यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया था.

पीएम मोदी यूएई के क्राउन प्रिंस से हाथ मिलाते हुए

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Gulf News)

यहां से क्लू लेकर हमने ट्विटर पर एडवांस्ड सर्च करके देखा. हमने पाया कि ओरिजिनल फोटो 25 अगस्त 2019 को क्राउन प्रिंस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, हमें प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के आर्काइव में भी इस इवेंट की तस्वीरें मिलीं.

फोटो के कैप्शन में लिखा गया था, ''अबू धाबी में 24 अगस्त 2019 को, वहां के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम नरेंद्र मोदी को अबू धाबी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया.

ओरिजिनल फोटो 2019 की है, जब अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी को यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया था.

पीएम मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/PIB)

क्विंट ने भी 24 अगस्त 2019 को इस इवेंट का वीडियो पब्लिश किया था.

मतलब साफ है कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद की भगवा पहने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है, वो एडिटेड है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×