ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी से मुलाकात में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने नहीं पहने थे भगवा कपड़े

ओरिजिनल फोटो 2019 की है, जब अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी को यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से हाथ मिलाते पीएम मोदी की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है, जिसमें अबू धाबी के क्राउन प्रिंस भगवा कपड़े पहने दिखाई दे रहे हैं.

हालांकि, हमने पाया की ये फोटो एडिटेड है. ओरिजिनल फोटो अगस्त 2019 की है, जब क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भगवा कपड़े पहने थे. फोटो में देखा जा सकता है कि क्राउन प्रिंस जिन भगवा कपड़ों में नजर आ रहे हैं, उसमें हिंदी में कुछ लिखा भी हुआ है.

फेसबुक पर कई लोगों ने इस फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें Gulf News का एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल में वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, फोटो तो यही थी, लेकिन ये साफ-साफ देखा जा सकता है कि मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने इस तस्वीर में भगवा कपड़े नहीं पहने थे.

फोटो के कैप्शन में लिखा गया था: ''भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को शेख मोहम्मद ने भारत और यूएई के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए, यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया.

यहां से क्लू लेकर हमने ट्विटर पर एडवांस्ड सर्च करके देखा. हमने पाया कि ओरिजिनल फोटो 25 अगस्त 2019 को क्राउन प्रिंस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, हमें प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के आर्काइव में भी इस इवेंट की तस्वीरें मिलीं.

फोटो के कैप्शन में लिखा गया था, ''अबू धाबी में 24 अगस्त 2019 को, वहां के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम नरेंद्र मोदी को अबू धाबी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया.

क्विंट ने भी 24 अगस्त 2019 को इस इवेंट का वीडियो पब्लिश किया था.

मतलब साफ है कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद की भगवा पहने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है, वो एडिटेड है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×