ADVERTISEMENTREMOVE AD

WB में हादसे से जली मूर्ति,सांप्रदायिक एंगल देकर किया जा रहा वायरल

हमने अपनी जांच में पाया कि इस दावे में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं हैं

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 31 अगस्त को काली देवी की जली हुई मूर्ति की तस्वीरें वायरल होने लगीं. वायरल फोटो के साथ झूठा दावा किया गया कि इस काम के पीछे मुस्लिम समुदाय के लोग थे.

हमने अपनी जांच में पाया कि इस दावे में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं हैं और मूर्ति के जलने के पीछे एक्सीडेंटल फायर की घटना थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो में साफ देखा जा सकता है कि एक मंदिर दिख रहा है और काली देवी की जली हुई मूर्ति दिख रही है. लेकिन पोस्ट में इसके साथ कैप्शन लिखा हुआ है 'पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद काली देवी की प्रतिमा को जलाया गया, जागो हिंदू जागो'

हमने अपनी जांच में पाया कि इस दावे में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं हैं
पोस्ट का आर्काइव वर्जन
(Photo: Screenshot/Facebook)
0

सोशल मीडिया पर और भी कई लोगों ने इन फोटो को शेयर किया है. उन पोस्ट में भी इसी तरह का दावा किया जा रहा है. बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने भी गलत दावे के साथ यही फोटो शेयर की हैं.

हमने अपनी जांच में पाया कि इस दावे में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं हैं
ट्वीट का आर्काइव वर्जन
(Photo: Screenshot/Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई लोगों ने तो सीधे सोशल मीडिया पर ये दावा करते हुए फोटो शेयर की कि ये काम 'जिहादियों' का किया हुआ है.

हमने अपनी जांच में पाया कि इस दावे में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं हैं
ट्वीट का आर्काइव वर्जन
(Photo: Screenshot/Twitter)
हमने अपनी जांच में पाया कि इस दावे में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं हैं
ट्वीट का आर्काइव वर्जन
(Photo: Screenshot/Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें क्या मिला?

द क्विंट को पता चला कि ये हादसा मुर्शिदाबाद के आलमपुर इलाके में 31 अगस्त को हुआ. वहां पर काली देवी की प्रतिमा असल में जल गई थी. लेकिन जिस निमताला काली मंदिर में ये घटना घटी है उसी मंदिर के के सचिव ने जो चिट्ठी लिखी है उसको पढ़ने से साफ होता है कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

इस घटना के बाद मंदिर के सचिव सुखदेव बाजपेई ने जो लेटर लिखा है- ऐसा नहीं लगता कि मूर्ति के जलने के पीछे कोई सांप्रदायिक कारण रहा होगा. उन्होंने ये भी अपील की है कि लोग गलत सूचनाएं न फैलाएं.

लेटर में लिखा है कि- एक समूह कोशिश कर रहा है कि इसे सांप्रदायिक घटना की तरह पेश किया जाए. हमारा आप सभी से निवेदन है कि माहौल को तनावपूर्ण न बनाएं और ऐसा कुछ भी न करें जिससे कि लोगों की भावनाएं भड़कें.

द क्विंट ने मंदिर के सचिव बाजपेई से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि जो भी सांप्रदायिक बातें फैलाई जा रही हैं वो गलत हैं. वो सारे पोस्ट फर्जी हैं. हमारे यहां हिंदू मुस्लिम जैसा कुछ नहीं है.

बाजपेई का कहना है कि न तो मंदिर का ताला टूटा है न ही मूर्ति को कोई क्षति पहुंची है. मंदिर में कोई चोरी भी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि मंदिर में रात भर दिए जला करते थे हो सकता है कि आग लगने की यही वजह रही हो.

द क्विंट ने इस मामले को लेकर मुर्शिदाबाद पुलिस स्टेशन से भी संपर्क किया. अधिकारियों ने बताया कि घटना को लेकर जो सांप्रदायिक एंगल दिया जा रहा है वो सही नहीं है. जब हमने उनसे इस घटना के कारण के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि ये एक एक्सीडेंटल फायर है जिसके पीछे कोई सांप्रदायिक कारण नहीं है.

अधिकारी ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग इसे कम्यूनल एंगल क्यों दे रहे हैं. यहां पर हिंदू और मुसलमान मिल जुलकर रहते हैं.

साफ है कि ये प्रतिमा जलने की घटना के पीछे एक्सीडेंटल फायर कारण रहा है. मुर्शिदाबाद की इस घटना को झूठे सांप्रदायिक एंगल के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. ये फेक न्यूज है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×