Afghanistan के राष्ट्रपति Ashraf Ghani को एक प्लेन में बैठते दिखाता एक वीडियो, सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो 15 अगस्त का है, जब Taliban काबुल में घुसा गया था और अशरफ देश छोड़कर भाग रहे थे.
हालांकि, हमने पाया कि ये फुटेज जुलाई की है, जब राष्ट्रपति पड़ोसी मुल्क उज्बेकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर थे.
रविवार को तालिबान लड़ाके काबुल में घुस गए थे और राष्ट्रपति गनी देश छोड़कर जा चुके हैं. बाद में, उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने खूनखराबे से बचने के लिए देश छोड़ा है.
दावा
वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, "अफगानिस्तान के अशरफ गनी देश छोड़ रहे हैं.''
एक यूजर ने लिखा कि राष्ट्रपति ताजिकिस्तान जा रहे हैं. तेहरान के Tasnim News के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल ने भी इस वीडियो को साझा किया है.
वीडियो में गनी को विमान में चढ़ते समय हाथ हिलाते हुए देखा जा सकता है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
InVID टूल का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा.
हमें अफगानिस्तान के एक न्यूज आउटलेट TOLOnews के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला.
15 जुलाई को पोस्ट किए गए ट्वीट में लिखा था, "राष्ट्रपति भवन से मिली जानकारी के मुताबिक "राष्ट्रपति अशरफ गनी उज्बेकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा के लिए आज सुबह काबुल से रवाना हुए.''
इस यात्रा पर अफगानिस्तान सरकारी की ओर से एक ऑफिशियल बयान भी जारी किया गया था. पोस्ट का टाइटल था, ''राष्ट्रपति गनी काबुल से उज्बेकिस्तान के लिए रवाना''. इस पोस्ट में वीडियो का स्क्रीनशॉट भी इस्तेमाल किया गया था.
राष्ट्रपति गनी के देश छोड़ने के बाद, 15 अगस्त को तालिबान ने राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया है. गनी ने फेसबुक पर अपने देश छोड़ने के बारे में बताते हुए पोस्ट किया और कहा, ''तालिबान ने मुझे हटाने के लिए ऐसा किया है. वो सभी यहां काबुल और काबुल के लोगों पर हमला करने के लिए आए हैं. काबुल में खूनखराबे को रोकने के लिए, मैंने देश छोड़ दिया है.''
अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है और उन्होंने अपने ठिकाने के बारे में कोई भी जानकारी जारी नहीं जारी की है. Al Jazeera ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि वो ताशकंद, उज्बेकिस्तान के लिए रवाना हुए थे. वहीं कुछ दूसरी रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि वो ताजिकिस्तान के लिए रवाना हुए हैं.
मतलब साफ है कि राष्ट्रपति गनी के एक प्लेन में सवार होने के पुराने वीडियो को इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो उस दौरान का है जब राष्ट्रपति अफगानिस्तान छोड़कर जा रहे थे. मंगलवार, 17 अगस्त तक, जब ये स्टोरी लिखी जा रही थी, तब तक गनी के देश से बाहर निकलने का कोई सत्यापित वीडियो उपलब्ध नहीं था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)