सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की नई अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर देश के कई हिस्सों से हिंसक प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. इन खबरों बीच सोशल मीडिया पर 2 शवों की दिख रही एक फोटो वायरल है. फोटो को अग्निवीर योजना से जोड़कर दावा किया जा रहा है कि सहारनपुर (Saharanpur) के दो भाई सेना में जाने के लिए फिट थे और उन्होंने आत्महत्या कर ली. हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये फोटो 10 साल से भी ज्यादा समय से इंटरनेट पर मौजूद है, जबकि 'अग्निपथ' योजना की घोषणा 14 जून, 2022 को की गई थी.
दावा
फोटो शेयर कर दावे में लिखा गया है, ''#सहारनपुर में दोनों सगे भाई #आर्मी में फिट थे , एक साथ दो जान''. फोटो के साथ अग्निवीर और अग्निपथ हैशटैग इस्तेमाल किया जा रहा है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 13 जून 2012 को India TV की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली, जो महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में किसानों की आत्महत्या पर थी. रिपोर्ट में इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था.
हालांकि, रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई फोटो को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी कि ये किस घटना से संबंधित है.
इसके अलावा हमें Permaculture News नाम की एक और वेबसाइट पर इसी फोटो के साथ एक रिपोर्ट मिली, जो आंध्र प्रदेश में कपास की खेती करने वाले किसानों की आत्महत्या से जुड़ी थी. ये रिपोर्ट 26 जनवरी 2010 को पब्लिश हुई थी. हालांकि, यहां भी फोटो से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई थी.
हमने फोटो को TinEye पर भी रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें पता चला कि इस फोटो को 16 अप्रैल 2008 को kalachuvadu.com नाम की एक वेबसाइट ने इस्तेमाल किया था. हालांकि, जब हमने वेबसाइट पर जाकर देखा, तो पता चला कि ये बंद हो चुकी है.
क्या है 'अग्निपथ' योजना?
केंद्र की नई 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ पूर देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, एमपी, पंजाब, झारखंड और असम जैसे देश के 11 राज्यों में हिंसा की घटनाएं भी हुई हैं. प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों, पुलिस थानों और ट्रेनों में आग लगा दी है.
बता दें कि केंद्र ने 14 जून को 'अग्निपथ' योजना शुरू की है. इसके तहत थल, वायु और नौसेना में शॉर्ट टर्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर सैनिकों की भर्ती की जायेगी.
इस योजना के तहत हर साल भर्ती होने वाले 40 से 50 हजार सैनिकों में से सिर्फ 25 प्रतिशत को ही स्थायी तौर पर नौकरी दी जाएगी.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)