हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहांगीरपुरी हिंसा की बताकर शेयर की गई अहमदाबाद की 3 साल पुरानी फोटो

ये फोटो 2019 की है जब अहमदाबाद में सीएए के खिलाफ प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हुई थी.

Published
जहांगीरपुरी हिंसा की बताकर शेयर की गई अहमदाबाद की 3 साल पुरानी फोटो
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सोशल मीडिया पर जमीन पर पड़े एक पुलिसकर्मी और हाथ में पत्थर लेकर खड़े एक शख्स की फोटो शेयर की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि ये फोटो दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) की है.

शनिवार 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. इसी हिंसा से जोड़कर फोटो को शेयर किया जा रहा है, जिसे कई वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट और मीडिया आउटलेट्स ने शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं.

हालांकि, हमने पाया कि ये फोटो दिल्ली की नहीं, बल्कि गुजरात के अहमदाबाद की है और 2019 की है, जब नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

यूपी के तरबगंज से बीजेपी विधायक प्रेम नारायण पांडे ने फोटो शेयर कर लिखा, ''ये हाल, दिल्ली में पुलिस का आम हिन्दू क्या होगा?"

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्ल्कि करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

फोटो को दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल (यहां) के साथ-साथ The Statesman और India TV जैसे मीडिया आउटलेट ने भी शेयर किया है.

फेसबुक और ट्विटर पर किए गए ऐसे ही पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें दिसंबर 2019 का The Times of India पर पब्लिश एक आर्टिकल मिला.

आर्टिकल के मुताबिक, अहमदाबाद में सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) के खिलाफ प्रोटेस्ट के दौरान, शहर के शाह-ए-आलम इलाके में भीड़ और पुलिस में झड़प हो गई.

इस रिपोर्ट में आगे ये भी बताया गया है कि, ''पथराव और हमले में कम से कम 30 लोग घायल हुए, जिसमें 12 पुलिसकर्मी भी शामिल थे. एक डीसीपी, एसीपी और एक पीआई को भी चोटें आईं थीं.''

ये स्टोरी 20 दिसंबर 2019 को पब्लिश हुई थी

(फोटो: Altered by The Quint)

ये फोटो Navbharat Times और The Economic Times जैसे दूसरे कई मीडिया आउटलेट्स में भी छपी थी.

क्विंट पर भी एक रिपोर्ट पब्लिश हुई थी, जिसमें अहमदाबाद में हुई हिंसक झड़पों के विजुअल थे.

मतलब साफ है कि अहमदाबाद का पुराना वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो जहांगीरपुरी का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×