सोशल मीडिया पर सड़क पर बने एक गड्ढे की फोटो को शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि ये फोटो उत्तर प्रदेश के Varanasi की है.
हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम ने पाया कि ये फोटो पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की नहीं, बल्कि अहमदाबाद की है. इसके अलावा, ये फोटो हाल की नहीं, बल्कि 4 साल पहले की है.
दावा
फोटो के साथ कैप्शन में व्यंग्य करते हुए ये दावा किया गया है, ''विश्व का पहला अंडरग्राउंड क्रिकेट स्टेडियम बनारस में बन कर तैयार, वो भी सड़क के बीचों-बीच.''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ये दावा फेसबुक पर कई लोगों ने शेयर किया है
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने Yandex पर फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का एक ट्वीट मिला. संजय सिंह ने 29 जुलाई 2017 को कई फोटो के साथ वायरल फोटो भी पोस्ट की थी.
हमें उसी दिन किया गया पूर्व आईपीएस ऑफिसर संजीव भट्ट का भी ट्वीट मिला. उन्होंने भी यही तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था, ''आज सुबह की तस्वीरें अहमदाबाद स्मार्ट सिटी सी.''
तस्वीर को ध्यान से देखने पर, हमें एक बोर्ड दिखा जिसमें इंग्लिश में 'AMC' और गुजराती में 'ભય' लिखा हुआ है. AMC का मतलब है Amdavad Municipal Corporation और 'ભય' का मतलब खतरा है.

AMC लिखा बोर्ड देखा जा सकता है
(सोर्स: ट्विटर/संजय सिंह)
इसके बाद, हमने अहमदाबाद से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स सर्च कीं, ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये तस्वीर अहमदाबाद की ही है.
हमने यूट्यूब पर घटना से जुड़े जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल कर, न्यूज रिपोर्ट्स सर्च कीं. हमें TV9 Gujarati का एक बुलेटिन मिला जिसमें वो शब्द देखे जा सकते हैं, जो वायरल फोटो में दिख रहे बोर्ड में लिखे हुए हैं.

सर्कल में लिखे शब्द वायरल फोटो में भी देखे जा सकते हैं.
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/TV9 Gujarati)
मतलब साफ है कि अहमदाबाद में धंसी हुई और गड्ढे वाली सड़क की फोटो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि ये फोटो वाराणसी की है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)