ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओवैसी के पोस्टर पर यूपी में नहीं पोती गई कालिख, रांची की पुरानी तस्वीर वायरल

Owaisi के पोस्टर पर कालिख लगाते शख्स वाली फोटो 2019 झारखंड चुनाव के दौरान की है. इसका यूपी से कोई संबंध नहीं है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें एक शख्स ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के पोस्टर पर कालिख पोतता नजर आ रहा है.

फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये फोटो उस दौरान की है जब ओवैसी यूपी आए थे. ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है जब यूपी में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

हालांकि, हमने पाया कि ये फोटो 2019 की है जब ओवैसी ने झारखंड के रांची में बरियातू मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ बीजेपी ही सत्ता में आएगी.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस दावे को शेयर किया है. इनका आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने इस फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें Dainik Jagran का एक आर्टिकल मिला.

ये आर्टिकल 24 सितंबर 2019 को पब्लिश किया गया था. आर्टिकल के मुताबिक, ओवैसी एक सभा को संबोधित करने के लिए रांची के बरियातू मैदान पहुंचे थे. और किसी ने उनके पोस्टर पर काली स्याही लगा दी थी.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इससे AIMIM के समर्थक नाराज हो गए. हालांकि, बाद में पुलिस ने पोस्टर से स्याही साफ करवाई.

हमने फोटो को ध्यान से देखा और पाया कि वायरल हो रही फोटो, Dainik Jagran के आर्टिकल का ही स्क्रीनशॉट है. वायरल फोटो में Dainik Jagran का लोगो भी दिखाई दे रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें इस घटना से संबंधित एक रिपोर्ट India Today पर भी मिली. इसके अलावा, घटना से जुड़ा AajTak का एक वीडियो भी मिला. साथ ही, BiharTak के यूट्यूब हैंडल पर 25 सितंबर 2019 को अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला.

मतलब साफ है कि ओवैसी के पोस्टर पर कालिख लगाते दिख रहे एक शख्स की 2 साल पुरानी फोटो, गलत संदर्भ से यूपी चुनाव के पहले यूपी से जोड़कर शेयर की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×