ADVERTISEMENTREMOVE AD

#MeToo : ऐश्वर्या राय बच्चन का फेक ट्वीट हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का एक फर्जी ट्वीट वायरल हो रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महिलाओं के यौन उत्‍पीड़न के खिलाफ चल रहे #MeToo कैंपेन का कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्‍चन का एक फर्जी ट्वीट वायरल हो रहा है. ट्वीट में बताया जा रहा है कि वो पहले बॉलीवुड के एक बड़े एक्टर के साथ रिलेशनशिप में रही थीं, लेकिन उस एक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की. ट्वीट में उस एक्टर को बॉलीवुड का 'बड़ा दानी' बताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये स्क्रीनशॉट @TheGuruGhantal नाम के एक ट्विटर प्रोफाइल से शेयर किया गया है. MeToo हैशटेग के साथ ट्वीट में लिखा है कि आखिरकार कई बरस बाद उन्होंने चुप्पी तोड़ी. यही स्क्रीनशॉट व्हाट्सअप पर भी वायरल हो रहा है.

क्या ऐश्वर्या ने वाकई ऐसा कोई ट्वीट किया?

हमने ट्विटर पर सर्च किया, तो देखा ऐश्वर्या राय के नाम से बहुत सारे हैंडल हैं. इनका असली ट्विटर हैंडल @AishwaryaRai है. फर्जी स्क्रीनशॉट में भी यही ट्विटर आईडी दिख रही है, लेकिन खास बात ये है कि ऐश्वर्या का असली ट्विटर हैंडल वेरिफाइड नहीं है, जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है. दूसरा, असली ट्विटर हैंडल पर ऐश्वर्या की वो तस्वीर भी नहीं है, जो स्क्रीनशॉट में दिखाई गई है.

ऐश्वर्या राय बच्‍चन ने ट्विटर हैंडल के डिस्क्रिप्शन पर अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक दे रखा है. करीब दो साल से ऐश्वर्या ने अपने ट्विटर पर कुछ पोस्ट नहीं किया है. हालांकि इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या काफी एक्टिव रहती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×