सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है, जिसमें एक शख्स को अंतिम संस्कार करते देखा जा सकता है. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फोटो में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की चिता में आग लगाते दिख रहे हैं.
मुलायम सिंह का गुरुग्राम में मेदांता हॉस्पिटल में 10 अक्टूबर को निधन हो गया था. जिनका उनके पैतृक गांव सैफई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ 11 अक्टूबर को अंतिम संस्कार किया गया है.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये फोटो मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार की नहीं है. वायरल फोटो पत्रकार आशीष मिश्रा की है जिसमें वो अपने पिता का अंतिम संस्कार करते दिख रहे हैं. आशीष के पिता का निधन उसी दिन हुआ था, जिस दिन मुलायम सिंह यादव का हुआ था.
दावा
फोटो को सोशल मीडिया पर ऐसे हैशटैग्स के इस्तेमाल के साथ शेयर किया जा रहा है, जो यादव परिवार से संबंधित हैं. इस फोटो को अखिलेश यादव की फोटो बताकर एक हिंदी मीडिया आउटलेट Navsatta ने भी शेयर किया है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें पत्रकार आशीष मिश्रा की एक फेसबुक पोस्ट मिली, जिसमें इसी फोटो को अपलोड किया गया था.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ''जीवन का असीम पीड़ादायक समय''.
मिश्रा ने 10 अक्टूबर को भी एक पोस्ट करके लोगों को उनके पिता के निधन की जानकारी दी थी. उन्होंने पोस्ट में ये भी बताया था कि अंतिम संस्कार 11 अक्टूबर को 11 बजे लखनऊ में होगा.
वरिष्ठ पत्रकार नावेद शिकोह ने भी फेसबुक पर पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया था कि ये तस्वीर अखिलेश यादव की नहीं है, बल्कि आशीष मिश्रा की है जिसमें वो अपने पिता का अंतिम संस्कार करते दिख रहे हैं.
मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार की कई तस्वीरें समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई हैं, जिन्हें देखकर साफ पता चलता है कि वायरल तस्वीर मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार की नहीं है.
- 01/03
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार की तस्वीरें
(सोर्स: ट्विटर/समाजवादी पार्टी)
- 02/03
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार की तस्वीरें
(सोर्स: ट्विटर/समाजवादी पार्टी)
- 03/03
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार की तस्वीरें
(सोर्स: ट्विटर/समाजवादी पार्टी)
क्विंट के रिपोर्टर पीयूष राय ने श्मशान घाट की तस्वीरें ट्वीट की थीं, जिसमें अखिलेश यादव चिता में आग देते देखे जा सकते हैं.
मतलब साफ है कि किसी और की तस्वीर को सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया गया है कि फोटो में अखिलेश यादव पिता का अंतिम संस्कार करते दिख रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)