ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश ने नहीं कहा-'जिन्हें कानून नहीं मानना है वो SP को वोट दें', झूठा है दावा

अखिलेश यादव ने अपनी स्पीच में कहा था कि जिन्हें कानून नहीं मानना है, उन्हें SP को वोट नहीं देना चाहिए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का एक रैली में बोलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि अखिलेश ने कहा है कि 'जो लोग कानून का पालन नहीं करना चाहते और गरीबों पर अन्याय करते हैं, उन्हें समाजवादी पार्टी को वोट देना चाहिए.'

वीडियो को ऐसे समय शेयर किया जा रहा है जब यूपी में तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं. चौथे चरण के मतदान 23 फरवरी को होंगे और चुनावों के परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और अखिलेश ने वो नहीं कहा जो दावा किया जा रहा है, बल्कि उन्होंने दावे के विपरीत बयान दिया था. यूपी के औरैया में अपनी स्पीच में उन्होंने कहा था कि जो लोग कानून का पालन नहीं करना चाहते हैं और गरीबों पर अत्याचार करते हैं, उन्हें समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देना चाहिए.

दावा

दावे के मुताबिक, अखिलेश यादव को कथित तौर पर ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ''हम तो कह के जा रहे हैं, जिन्हें कानून व्यवस्था हाथ में लेनी है और कानून नहीं मानना है वो समाजवादी पार्टी को वोट दें, जिन्हें गरीब पर अन्याय करना है वो समाजवादी पार्टी को वोट दें.''

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को इसी दावे से शेयर किया है, जिनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVid की मदद से हमने वीडियो से कई कीफ्रेम निकाले और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

गूगल रिवर्स इमेज सर्च में हमें 17 फरवरी को फेसबुक पर पोस्ट किया गया इसी वीडियो का एक लंबा और साफ वर्जन मिला. अखिलेश के पीछे बैनर पर 'औरैया' लिखा हुआ था.

इसके बाद हमने समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर, औरैया रैली से जुड़ा वीडियो सर्च किया. हमें 16 फरवरी को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला.

इस वीडियो में वायरल हिस्से को 23:52-24:11 मिनट के बीच देखा जा सकता ह, जहां यादव ये कहते दिख रहे हैं:

हम तो कह के जा रहे हैं कि जिन्हें कानून व्यवस्था हाथ में लेनी है, कानून को नहीं मानना है वो समाजवादी पार्टी को वोट न दे. जिन्हें गरीब पर अन्याय करना है वो समाजवादी पार्टी को वोट न दे.
अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी प्रमुख
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि वायरल क्लिप छेड़छाड़ कर बनाई गई है और इससे 'न' शब्द को हटा दिया गया है.

मतलब साफ है कि एडिटेड वीडियो शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने कहा है कि जो कानून अपने हाथों में लेना चाहते हैं और गरीबों के साथ अन्याय करना चाहते हैं उन्हें समाजवादी पार्टी को वोट देना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×