ADVERTISEMENTREMOVE AD

Palestine का समर्थन करते दिख रहे अक्षय कुमार का ये वीडियो असली नहीं है

Akshay Kumar के पुराने वीडियो में एडिटिंग के जरिए फिलिस्तीन के समर्थन से जुड़ा ऑडियो जोड़ा गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के दो वीडियो वायरल हैं. दावा किया जा रहा है कि अक्षय ने फिलिस्तीन (Palestine) का समर्थन किया.

वीडियो में क्या है? : दोनों वीडियोज में अक्षय कुमार को फिलस्तीन के समर्थन में कुछ बातें कहते सुना जा सकता है.

  • पहले वीडियो में अक्षय कुमार कहते हैं कि फिलिस्तीन में जो भी हो रहा है वो गलत है. आगे अक्षय कहते दिखते हैं कि उन्हें फिलिस्तीन की स्थिति को लेकर दुखी हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सुधार होगा.

  • दूसरे वीडियो में अक्षय कुमार के चेहरे पर फिलिस्तीन समर्थक चिन्हे दिख रहा है. इस वीडियो में अक्षय कहते दिख रहे हैं कि वो फिलिस्तीन के साथ हैं. आगे कहते हैं कि इससे ज्यादा बुरा फिलिस्तीन के साथ कुछ नहीं हो सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(दोनो दावों के स्क्रीनशॉट देखने के लिए स्वाइप करें)

  • पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

    सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

0

क्या ये सच है ? .... वायरल हो रहे दोनों वीडियो एडिटेड हैं.

  • पहला वीडियो अक्टूबर 2020 का है, जब अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि पूरे बॉलीवुड पर ड्रग्स में लिप्त होने का इलजाम लगाना गलत है. ये वीडियो सुशांत सिंह राजपूत के बाद बॉलीवुड एक्टर्स पर लगे ड्रग्स पर लगे आरोपों को लेकर था.

  • वीडियो में फिलिस्तीन के समर्थन में कही जा रही बातों का ऑडियो एडिटिंग के जरिए जोड़ा गया है.

  • दूसरे वीडियो में, अक्षय कुमार जुग जुग जियो फिल्म का प्रचार कर रहे हैं. इस वीडियो में फिलिस्तीन के समर्थन वाला इंस्टाग्राम फिल्टर बाद में जोड़ा गया. साथ ही फिलिस्तीन के समर्थन में की जा रही बातों का ऑडियो भी जोड़ा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने अक्षय कुमार के वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हमने फिलिस्तीन को लेकर उनकी तरफ से दिया गया कोई बयान या कोई पोस्ट ढूंढना शुरू किया.

  • हमें मार्च 2016 का एक फेसबुक पोस्ट मिला, जब अक्षय कुमार ने फिलिस्तीन की एक

    प्राइमरी स्कूल की टीचर हनन हल हरौब (Hanan Al Hroub) की फोटो शेयर की थी, जिन्होंने उस साल में ग्लोबल टीजर पुरस्कार जीता था.

Akshay Kumar के पुराने वीडियो में एडिटिंग के जरिए फिलिस्तीन के समर्थन से जुड़ा ऑडियो जोड़ा गया है

अक्षय कुमार ने फिलिस्तीनी टीचर के साथ फोटो शेयर की थी. 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

पहला वीडियो : कुछ कीवर्ड्स के जरिए हमने अक्षय कुमार का वो पहला वीडियो सर्च करना शुरू किया, जिसमें अक्षय जहां खड़े हैं वो जगह किसी जिम जैसी दिख रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • The Times of India में छपी साल 2020 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर कर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लोगों से "बॉलीवुड को बदनाम "न करने की अपील की.

  • रिपोर्ट में अक्षय कुमार का वो वीडियो भी है, जो कि वायरल वीडियो से मिलता-जुलता है. ये वीडियो अक्षय के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुआ था.

Akshay Kumar के पुराने वीडियो में एडिटिंग के जरिए फिलिस्तीन के समर्थन से जुड़ा ऑडियो जोड़ा गया है

अक्षय कुमार का इंस्टाग्राम वीडियो और वायरल वीडियो की तुलना

सोर्स : इंस्टाग्राम/फेसबुक/Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • वीडियो में अक्षय कुमार कहते हैं कि वो काफी नकारात्मकता के चलते ''भारी मन'' से बात कर रहे हैं.

  • अक्षय कहते हैं कि पिछले कुछ सालों में फिल्मों ने लोगों के असली मुद्दे दिखाने की कोशिश की है. फिर चाहे वो गुस्सा हो, गरीबा, बेरोजगारी या भ्रष्टाचार.

  • अक्षय कुमार आगे कहते हैं "सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मृत्यु के बाद, ऐसे कई मुद्दे सामने आए हैं. इन मुद्दों ने हमें उतना ही आहत किया है जितना उन्होंने आपको आहत किया है''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • अक्षय आगे कहते हैं कि कैसे लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री को ड्रग्स, नार्कोटिक्स जैसी समस्याओं पर सोचने को मजबूर किया है.

  • अक्षय कहते हैं ''हर इंडस्ट्री की अपनी समस्याएं हैं, पर किसी भी इंडस्ट्री के सभी शख्स एक समस्या में शामिल नहीं होते.

  • अक्षय कुमार आगे दर्शकों से कहते हैं कि नार्कोटिक्स मामले पर पूरी इंडस्ट्री के सभी लोगों को लेकर एक ही राय दर्शक न बनाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • वायरल क्लिप में वीडियो का वो हिस्सा है जहां अक्षय कुमार कहते हैं, ''ये सही नहीं है, ये गलत है''.

  • आगे अक्षय कहते हैं कि उनका भरोसा है कि मीडिया सही वक्त पर सही मुद्दे उठा रही है. इससे काफी लोगों को सामने आकर न्याय की आवाज उठाने का मौका मिला है.

  • आगे अक्षय कुमार मीडिया से अपना काम जारी रखने की अपील करते हैं साथ ही कहते हैं ''लेकिन संवेदनशील मुद्दों पर एक नकारात्मक खबर भी किसी की सालों मेहनत से कमाई गई छवि को खराब कर सकती है''

  • वायरल वीडियो में एक अलग ऑडियो ये साबित करने के लिए जोड़ा गया है कि अक्षय कुमार ने फिलिस्तीनियों की स्थित पर आपत्ति दर्ज कराई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरा वीडियो : दूसरा वीडियो हमें अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला.

Akshay Kumar के पुराने वीडियो में एडिटिंग के जरिए फिलिस्तीन के समर्थन से जुड़ा ऑडियो जोड़ा गया है

अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम वीडियो और वायरल वीडियो की तुलना

सोर्स : फेसबुक/इंस्टाग्राम /Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो में अक्षय कुमार दर्शकों से उनकी फिल्म जुग जुग जियो देखने की अपील करते हैं.

  • आगे अक्षय अपनी फिल्म के बाकी कलाकार एक्टर अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, प्रोड्यूसर करण जौहर और अपूर्वा महता को शुभकामनाएं देते हैं. .

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • दावे के साथ ये वीडियो इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 'फिलिस्तीन' लिखा हुआ एक इंस्टाग्राम फिल्टर था. जो कि 'solatanos0' नाम के यूजर ने बनाया, ये साबित करने के लिए कि अक्षय कुमार ने फिलिस्तीनियों का समर्थन किया है.

  • कई सेलिब्रिटीज की तस्वीरों पर यही फिल्टर का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर पहले भी शेयर किया जा चुका है.

    (ऐसे और उदाहरण देखने के लिए स्वाइप करें)

  • फिलिस्तीन के लोगो के साथ अनुपम खैर की फोटो 

    सोर्स : स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • हालांकि हम स्वतंत्र रूप से ये पुष्टि नहीं कर पाए कि वीडियो में एडिटिंग के जरिए जो ऑडियो जोड़ा गया है, वो कहां से आया. लेकिन, ये स्पष्ट है कि दोनों वीडियोज को एडिट किया गया है.

द क्विंट ने अक्षय कुमार की पीआर टीम से संपर्क किया है, उनका जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर एक्टर अक्षय कुमार का एडिटेड वीडियो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि उन्होंने फिलिस्तीन को लेकर संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×