ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलास्का में 5 साल पहले आए भूकंप के वीडियो को हाल का बता रही मीडिया

Alaska Earthquake: वायरल वीडियो 30 नवंबर 2018 को अलास्का में आए भूकंप के दौरान की घटना का है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका (America) के अलास्का (Alaska) में 16 जुलाई को आए भूकंप (Earthquake) और सुनामी की चेतावनी के बीच कई न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया यूजर्स ने भूकंप का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक शख्स भूकंप के झटकों के बीच दो बच्चों को लेकर कमरे से बाहर की ओर भागता दिख रहा है.

क्या है दावा?: इस वीडियो को TV9 Bharatvarsh, News 24, Times Now Navbharat, Dainik Bhaskar, ABP Live और Moneycontrol Hindi जैसे मीडिया ऑर्गनाइजेशन्स ने अमेरिका के अलास्का में हाल में आए भूकंप का बताकर शेयर किया है.

  • पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/TV9 Bharatvarsh)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह वायरल है.

(इनमें से कुछ और आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: वायरल वीडियो अलास्का में आए भूकंप का ही है, लेकिन हाल का नहीं.

ये वीडियो साल 2018 का है, तब अलास्का में 7 तीव्रता का भूकंप आया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो में दिख रही घटना के आधार पर हमने गूगल पर इंग्लिश में कीवर्ड सर्च किया.

  • इससे हमें ViralHog नाम के एक वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर वायरल हो रहे वीडियो का ज्यादा साफ वर्जन मिला.

  • ये वीडियो 5 दिसंर 2018 को अपलोड किया गया था.

  • वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ये वीडियो अलास्का के एंकोरेज शहर में 30 नवंबर 2018 को आए 7 तीव्रता के भूकंप के दौरान का है.

  • डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा शख्स भूकंप के दौरान अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर कमरे से बाहर की ओर भागा था.

न्यूज रिपोर्ट्स: इसके अलावा, हमें Alaska's News Source नाम की एक वेबसाइट पर भी 1 दिसंबर 2018 को पब्लिश एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें इस वीडियो का भी इस्तेमाल किया गया था.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, 30 नवंबर 2018 को अलास्का के एंकोरेज में जेसी एल्मोरे और उनकी पत्नी ने भूकंप के दौरान अपने तीन बच्चों सहित खुद को सुरक्षित किया था

  • इसके अलावा, हमें Dailymail.co.uk और अमेरिकी सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट USGS पर अलास्का में 30 नवंबर 2018 को आए 7 तीव्रता के भूकंप से जुड़ी रिपोर्ट्स भी मिलीं.

अलास्का में भूकंप: यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, 16 जुलाई को अलास्का में करीब 7.4 की तीव्रता का भूकंप आया है. इन झटकों के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है.

निष्कर्ष: साफ है कि 5 साल पहले अलास्का में आए भूकंप के दौरान का वीडियो हाल का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×