कोरोना वायरस महामारी के बाद से इसके इलाज को लेकर कई 'घरेलू नुस्खे' शेयर किए जा रहे हैं. हाल ही में, सोशल मीडिया पर हिंदी न्यूज चैनल आज तक के एक बुलेटिन का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि 'एल्कोहल के संपर्क में आने के कुछ सेकेंड के बाद वायरस खत्म हो जाएगा.'
हालांकि, क्विंट ने पाया कि ये स्क्रीनशॉट गलत संदर्भ में शेयर किए जा रहे हैं और शराब से COVID-19 ठीक होने का दावा साइंटिफिकली सही नहीं है.
दावा
फेसबुक और WhatsApp पर शेयर हो रहे इस स्क्रीनशॉट में लिखा है: "शराब के पैग लगाने से कोरोना वायरस का खात्मा?" वहीं, एक दूसरे स्क्रीनशॉट में लिखा है: "शराब से कोरोना वायरस की छुट्टी? अल्कोहल के संपर्क में एक मिनट के भीतर कोरोना वायरस की मौत!"
हमें जांच में क्या मिला?
सबसे पहले, हमने ये चेक किया कि क्या इस तरह का कोई ग्राफिक आजतक पर एयर हुआ है. हमने "शराब के पैग लगाने से कोरोना वायरस का खात्मा? + AajTak" के साथ सर्च किया, जिसके बाद हमें वो बुलेटिन मिला जिसके स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे.
ऊपर दिए गए इस वीडियो में वायरल स्क्रीनशॉट्स 44 सेकेंड और 3.25 सेकेंड पर आते हैं. ये बुलेटिन, वायरल टेस्ट नाम के एक सेगमेंट का हिस्सा है, जिसमें चैनल सोशल मीडिया पर वायरल दावों की सच्चाई का पता करता है.
जब हमने पूरा सेगमेंट देखा, तो पाया कि स्क्रीनशॉट को गलत संदर्भ में शेयर किया गया है, क्योंकि पूरे सेगमेंट में इस दावे को डिबंक किया गया है. वीडियो में बताया गया है कि शराब से वायरस ठीक होने का दावा जर्मनी में वैज्ञानिकों की एक रिसर्च से आया है, जिसमें वैज्ञानिकों ने एल्कोहल-बेस्ड सैनेटाइजर्स का इस्तेमाल करने को कहा है.
इसके अलावा, हमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की भी एक एडवाइजरी मिली, जिसमें कहा गया है कि शराब COVID-19 से नहीं बचाती है.
हमने अपोलो अस्पताल के डॉक्टर सुरंजीत चैटर्जी से भी संपर्क किया, जिन्होंने कहा,
“इस दावे के समर्थन में कोई साइंटिफिक एविडेंस नहीं है. कई लोग शराब पीने के लिए कोरोना वायरस का बहाना बना रहे हैं. ये किसी भी तरह से COVID इंफेक्शन को खत्म करने या रोकने में कारगर नहीं है.”
इससे साफ होता है कि सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट गलत संदर्भ में शेयर किए जा रहे हैं.
आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)