ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन में बंटी शराब? नहीं, लुधियाना के मेले का है ये वीडियो

वीडियो लुधियाना के एक गांव में हर साल लगने वाले मेले में बंटती शराब का है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ में शराब बंटती दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो किसान आंदोलन (Farmers Protest) में बंटी शराब का है. वीडियो शेयर कर ये साबित करने की कोशिश हो रही है कि किसान आंदोलन में भीड़ किसानों की मांगें नहीं, बल्कि वहां बंट रही ''शराब'' की वजह से जुट रही है.

हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये दावा झूठा है. वायरल वीडियो असल में पंजाब के लुधियाना के कोंके कलां गांव का है. गांव की परंपरा है कि वहां हर साल बाबा रोदू शाह दरगाह पर लगने वाले मेले में शराब बांटी जाती है. इस मेले का वीडियो किसान आंदोलन का बताकर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन की सच्चाई का पर्दाफाश हो चुका है.

फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स ने वीडियो को किसान आंदोलन का बताकर शेयर किया. अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया?

हमें स्वतंत्र पत्रकार संदीप सिंह का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने बताया है कि ये वीडियो लुधियाना के कोंके कलां गांव का है.

क्विंट की वेबकूफ टीम से बातचीत में पत्रकार संदीप सिंह ने कहा कि वीडियो कोंके कलां गांव में स्थित रोदू शाह दरगाह का है.

"वीडियो गांव में हर साल लगने वाले मेले का है, जहां शराब भी बांटी जाती है."
संदीप सिंंह, स्वतंत्र पत्रकार
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाबी भाषा के कुछ कीवर्ड गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें फेसबुक पेज 'Daily News Punjab' पर 7 सितंबर को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें इसी समारोह के कुछ विजुअल हैं.

'डेली न्यूज पंजाब' के मैनेजिंग डायरेक्टर रनजीत सिंह राणा ने वायरल वीडियो को देखकर बताया कि ये वीडियो भी कोंके कलां गांव का ही है. इसे किसान आंदोलन का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. रनजीत सिंह ने ये भी बताया कि हर साल होने वाले इस समारोह में शराब बांटी जाती है.

हमें 6 सितंबर का एक फेसबुक लाइव भी मिला, जिसका कैप्शन है ''बाबा रोदू जी मेला''. हालांकि, कैप्शन में इस वीडियो की लोकेशन नहीं बताई गई है. इसी फेसबुक लाइव के विजुअल्स को हमने डेली न्यूज पंजाब के विजुअल्स से मिलाकर देखा, जिससे पुष्टि हो सके कि विजुअल असल में कोंके कलां गांव के हैं या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस और स्थानीय पत्रकार ने दावे को फेक बताया

कोंके कलां पुलिस चौंकी में तैनात एसएचओ ने भी इस बात की पुष्टि की कि वीडियो किसान आंदोलन का नहीं, गांव में लगने वाले मेले का है.

"वीडियो का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है. हर साल कोंके कलां गांव में 5-6 सितंबर को मेला लगता है. ये वीडियो बाबा रोदू शाह दरगाह पर प्रसाद/तबर्रुख के रूप में बंटने वाली शराब का है."
हरप्रीत सिंह, एसएचओ, कोंके कलां गांव

स्थानीय पत्रकार जसवीर ब्रार ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे को भ्रामक बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है लुधियाना के गांव में मेले के दौरान बंटी शराब का वीडियो सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि किसान आंदोलन में शराब बांटी गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×