सच क्या है?: ये वायरल फुटेज 2016 की है और सीरिया के अलेप्पो की है.
इसमें उमर बिन अब्दुल अजीज हॉस्पिटल पर किया गया हवाई हमला दिख रहा है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स निकालकर उनमें रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इस वीडियो का ज्यादा साफ वर्जन एक X पोस्ट पर मिला.
पोस्ट कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो अलेप्पो के एक हॉस्पिटल में रूसी सेना के हवाई हमले को दिखाता है.
वीडियो में 'AMC, Aleppo Media Centre' का लोगो था. साथ ही, इसमें डेट स्टांप भी दिख रहा था जिसमें '16/07/2016' लिखा दिख रहा था.
यहां से क्लू लेकर, हमने AMC के सोशल मीडिया पेजों पर जाकर देखा और हमें यही वीडियो उनके फेसबुक पेज पर मिला.
ये वीडियो 31 जुलाई 2016 को अपलोड किया गया था. वीडियो कैप्शन के मुताबिक, इसमें उमर बिन अब्दुल अजीज हॉस्पिटल पर हुआ हवाई हमला दिख रहा है.
इस पोस्ट में वीडियो का यूट्यूब लिंक भी इस्तेमाल किया गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी सेना ने अलेप्पो में उमर बिन अब्दुल अजीज हॉस्पिटल के अलावा 4 और भी अस्पतालों को निशाना बनाया था. इससे वहां के ढाई लाख निवासियों को चिकित्सा सुविधाओं से वंचित कर दिया.
निष्कर्ष: साफ है कि सीरिया के अलेप्पो का पुराना वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो इजरायली सेना के गाजा और फिलिस्तीन के अस्पतालों में हमले को दिखाता है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)