ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia-Ukraine: बेटे से गले लगकर रोता ये सैनिक अमेरिकी है, यूक्रेनी नहीं

ये वीडियो 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है और इसका यूक्रेन-रूस विवाद से कोई संबंध नहीं है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस-यूक्रेन (Russa-Ukrane) के बीच चल रही जंग के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सैनिक की वर्दी में एक शख्स एक महिला और बच्चे को गले से लगाकर रोते नजर आ रहा है. इस इमोशनल वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यूक्रेनी सैनिक जंग में जाने से पहले रोते नजर आ रहा है.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो में दिख रहा सैनिक अमेरिकी है न कि यूक्रेनी. साथ ही, ये वीडियो न तो हाल का है और न ही इसका रूस-यूक्रेन विवाद से कोई संबंध है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर कर लिखा है, ''Ukraine soldiers going to war emotional. Please stop war'' (अनुवाद: युद्ध में जा रहे यूक्रेन के सैनिक भावुक हो गए. कृपया युद्ध बंद करें)

'Damnbro' नाम की फेसबुक प्रोफाइल से शेयर किए गए इस वीडियो को आर्टिकल लिखते समय तक 14,000 से ज्यादा लाइक, 4,700 से ज्यादा शेयर और 3,76,000 से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.

इस वीडियो को कई यूजर्स ने इसी दावे के साथ फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने InVID टूल का इस्तेमाल कर वायरल वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ को Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च रिजल्ट में हमें Fatherly नाम के एक वेरिफाइड इंस्टाग्राम पेज पर यही वीडियो मिला, जिसे 25 जनवरी 2019 को अपलोड किया गया था यानी रूस-यूक्रेन युद्ध से कई साल पहले.

कैप्शन के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा शख्स घर वापस आने पर पहली बार अपने बेटे से मिला. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोल्जर की यूनीफॉर्म में 'US MARINES' लिखा हुआ है. जिससे ये साबित होता कि वीडियो में जो यूनिफॉर्म दिख रही है वो अमेरिकी सैनिक की है न कि यूक्रेनी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिवर्स इमेज सर्च करने पर मिले सर्च रिजल्ट को हमने और ध्यान से देखा. हमें Francis Crespo नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला, जिसमें वायरल वीडियो का एक लंबा और ज्यादा साफ वर्जन मिला.

12 अगस्त 2018 को अपलोड किए गए इस वीडियो का टाइटल था, ''MARINE MEETS HIS SON FOR THE FIRST TIME'' (अपने बेटे से पहली बार मिलता नौसैनिक)

अब जब ये पुष्टि हो गई कि ये वीडियो अमेरिकी सैनिक का है तो हमने इससे क्लू लेकर गूगल पर वीडियो से जुड़े कीवर्ड डालकर सर्च किया. हमें popsugar के साथ-साथ दूसरी वेबसाइट्स पर भी इस वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट मिलीं, जिनमें वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ-साथ वीडियो का भी इस्तेमाल किया गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना के मरीन कॉर्प्स बेस कैंप का है. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम ब्रैंडन क्रेस्पो है. क्रेस्पो 6 महीने बाद घर वापस लौटा था और अपने बेटे से मिलकर इमोशनल हो गया, जिसका जन्म तब हुआ था जब वो ड्यूटी पर तैनात था. इस वीडियो को उनकी पत्नी ने बनाया था

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि वायरल वीडियो रूस-यूक्रेन युद्ध से करीब 4 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. पड़ताल से साफ होता है कि अमेरिकी सैनिक को यूक्रेन का सैनिक बता सोशल मीडिया पर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी Webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×