बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Amir Khan) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात सऊदी अरब में जमात-ए-उल के तारिक जमील नाम के आतंकवादी से हुई थी.
आमिर खान और करीना कपूर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चल रहे विवादों के बीच ये दावा किया जा रहा है. आमिर खान के कुछ पुराने बयानों को बिना किसी संदर्भ के शेयर कर ट्विटर पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कराया जा रहा है.
पड़ताल में हमने पाया कि ये तस्वीर अक्टूबर 2012 की है. तब आमिर खान ने शाहिद अफरीदी और मौलाना तारिक जमील से हज पर मुलाकात की थी.
दावा
वायरल फोटो के कैप्शन में लिखा गया है, ''आमिर खान, अफरीदी और जमैत ए उल के आतंकवादी तारिक जमील के साथ। सत्यमेव जयते!!!! इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इस आमिर की सच्चाई लोगो तक पहिचाये।।''
पड़ताल में हमने क्या पाया
फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Sial News का 23 अक्टूबर 2012 को पब्लिश एक आर्टिकल मिला.
इस रिपोर्ट में इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया है और बताया गया है कि इसमें आमिर खान और शाहिद अफरीदी एक पाकिस्तान के एक धार्मिक विद्वान मौलाना तारिक जमील के साथ हैं.
स्टोरी के मुताबिक, तीनों की मुलाकात 2012 में हज के दौरान सऊदी अरब में हुई थी.
एक और पाकिस्तानी वेबसाइट Express Tribune और इंडियन न्यूजपेपर NDTV ने भी इस पर रिपोर्ट की थी.
Express Tribune की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पूर्व पाकिस्तानी म्यूजिक बैंड वाइटल साइन्स के मेंबर जुनैद जमशेद भी 2012 में मक्का में वहां मौजूद थे. जहां आमिर खान अपनी मां जीनत हुसैन के साथ थे.
यहां से क्लू लेकर, हमने जमशेद के फेसबुक पोस्ट देखे. हमें 23 अक्टूबर 2012 को पोस्ट की गई एक तस्वीर मिली, जिसका कैप्शन था: 'शाहिद अफरीदी और आमिर खान मौलाना तारिक जमील के साथ'.
जमशेद की 7 दिसंबर 2016 को पाकिस्तान के एबटाबाद में हुई एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी.
इसके बाद, हमने 'Maulana Tariq Jameel Aamir Khan' को कीवर्ड की तरह इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें 24 नवंबर 2013 को 'The Ink of scholars channel' की ओर से अपलोड किया गया एक यूट्यूब वीडियो मिला.
वीडियों में मौलाना बताते हैं कि कैसे 2012 में हज के दौरान उनकी मुलाकात आमिर खान से हुई थी.
वीडियो में जमील कहते हैं, ''जब मैं हज पर गया तो आमिर से मुलाकात को कोई रास्ता ही नहीं था. वो मुझे नहीं जानता था और मैं उन्हें नहीं जानता था. कोई मौका नहीं मिल रहा था मुलाकात का. तो अल्लाह ने शाहिद अफरीदी को भेज दिया, शाहिद से उसकी दोस्ती थी. मैंने उससे फोन पर कहा यार मेरी मुलाकात तो करवा. उसने मुलाकात करवाई.
हमें आध्यात्मिक गुरु जमील के किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
ऐसी ही एक तस्वीर 2020 में भी झूठे दावे से वायरल हुई थी. इसमें आमिर खान को जमशेद और जमील के साथ देखा जा सकता है. इससे जुड़े हमारा फैक्ट चेक आप यहां पढ़ सकते हैं.
साफ है कि 2012 की एक पुरानी तस्वीर को इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि आमिर खान को एक आतंकवादी के साथ फोटो में देखा जा सकता है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)