ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावी सरगर्मी के बीच शाह और ओवैसी की मुलाकात की ये फेक फोटो वायरल

गृहमंत्री अमित शाह और असदुद्दीन ओवैसी की दो अलग-अलग तस्वीरों को एडिट कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एक एडिटेड फोटो को शेयर कर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया है कि ओवैसी, बीजेपी की टीम बी की तरह काम करते हैं.

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से पहले चरण का मतदान शुरू होना है. चुनाव प्रचार जोरों पर है, इसी बीच सोशल मीडिया पर चुनाव से जुड़ी भ्रामक खबरों का सिलिसिला भी जारी है. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि ये फोटो एडिटेड है. असदुद्दीन ओवैसी और अमित शाह की दो अलग-अलग तस्वीरों को एडिट कर शेयर किया जा रहा है.

दावा

ट्विटर और फेसबुक पर ये फोटो अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने से हमें यूट्यूब पर 28 फरवरी, 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो बुलेटिन मिला. इसके मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने मूसी नदी के विकास से जुड़े एक प्रोजेक्ट को लेकर आईएएस अफसर नवीन कुमार से मुलाकात की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में वायरल फोटो से मिलती हुआ विजुअल भी है. बैकग्राउंड बिल्कुल एक जैसा है. सिर्फ सोफे पर ओवैसी के सामने अमित शाह बैठे नहीं दिख रहे हैं.

रिवर्स सर्च के दौरान ही हमें 2018 के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी इस मीटिंग की तस्वीरें मिलीं.

असदुद्दीन ओवैसी के ऑफिशियल फेसबुक पेज से भी 28 फरवरी, 2018 को यही फोटो पोस्ट की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2018 की फोटो को वायरल हो रही फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि वायरल फोटो में एडिटिंग के जरिए अमित शाह की तस्वीर जोड़ी गई है. ओवैसी का लिबास वही है जो वायरल फोटो में है. ओवैसी के बगल में बैठा वही शख्स इस वीडियो में देखा जा सकता है, जो वायरल फोटो में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह की फोटो

कुछ ट्विटर यूजर्स ने वायरल फोटो को फेक बताते हुए अमित शाह की एक फोटो ट्वीट की, जिसमें वे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बैठे दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल पर (Amit Ahah Met Amrinder Singh) कीवर्ड सर्च करने पर हमें द ट्रिब्यून की 2 दिसंबर की रिपोर्ट में अमित शाह और कैप्टन अमरिंदर सिंह की यही फोटो मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह की फोटो का डायरेक्शन बदलकर उसे असदुद्दीन ओवैसी की फोटो के साथ जोड़ा गया. फोटो एडिटिंग टूल के जरिए हमने जब अमरिंदर सिंह और अमित शाह की इस फोटो को फ्लिप किया, तो वही डायरेक्शन आया जो वायरल फोटो में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह जिस सोफे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ वाली फोटो में दिख रहे हैं, वही सोफा वायरल फोटो में देखा जा सकता है. अमित शाह का लिबास भी बिल्कुल वही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि पश्चिम बंगाल चुनाव के बीच दो अलग-अलग तस्वीरों को एडिट कर इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि अमित शाह और ओवैसी ने साथ बैठक की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×