ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amit Shah ने नहीं कहा 'देश के दो टुकड़े होने चाहिए'

अमित शाह का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं 'देश के दो टुकड़े होने चाहिए, नॉर्थ इंडिया और साउथ इंडिया'

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का वीडियो वायरल है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं. ''देश के दो टुकड़े होने चाहिए, साऊथ इंडिया और नॉर्थ इंडिया''. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमित शाह देश के विभाजन को बढ़ावा देने की बात कह रहे हैं.

अमित शाह का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं 'देश के दो टुकड़े होने चाहिए, नॉर्थ इंडिया और साउथ इंडिया'

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : नहीं, न्यूज चैनल के कॉनक्लेव में बोलते गृह मंत्री का अधूरा वीडियो गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है. असल में अमित शाह कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कह रहे थे कि वो देश के दो तुकड़े करना चाहते हैं.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अमित शाह के हाथ में न्यूज 19 का माइक है. यहां से अंदाजा लेकर हमने न्यूज 18 के हालिया कॉनक्लेव में अमित शाह का इंटरव्यू सर्च किया. हमें News 18 के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 20 मार्च 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला.

0

वीडियो में 2:41:00 मिनट के बाद वो सवाल आता है, जिसके जवाब का वीडियो गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है. एंकर सवाल पूछते हैं ''कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दक्षिण भारत को एक अलग देश होना चाहिए. पहले तो मैं जानना चाहता हूं आप इसके बारे में क्या कहेंगे.''?

जवाब में अमित शाह कहते हैं - ''इसका जवाब तो राहुल गांधी जी को देना चाहिए. आज तक कांग्रेस ने उस नेता के बयान से कन्नी नहीं काटा है. देश की जनता तो मान रही है, कांग्रेस का पॉलिसी ही ये है कि इस देश का दो टुकड़ा होना चाहिए साउथ इंडिया और नॉर्थ इंडिया.''

अमित शाह के इसी जवाब के अधूरे हिस्से को गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : कांग्रेस पर देश के विभाजन का आरोप लगाते अमित शाह का अधूरा वीडियो इस गलत दावे से वायरल है कि उन्होंने कहा 'देश के दो तुकड़े होने चाहिए'.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×