पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के साथ अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है कि तस्वीर में बिग बी के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम है.
दावा
जया बच्चन की संसद में बॉलीवुड को टारगेट करने वालों के खिलाफ हुए भाषण के बाद से ही तस्वीर के सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इंटरनेट पर कई लोगों ने ये तस्वीर शेयर करते हुए सवाल किया है कि “अमिताभ के साथ तस्वीर में कौन है? और जो लोग कह रहे हैं कि ये दाऊद नहीं हैं वो अपने डिवाइस से खुद गूगल करके चेक कर लें. ”
हमने क्या पाया?
यैनडेक्स सर्च इंजन की मदद से रिवर्स इमेज सर्च में हमें यही तस्वीर 2010 के The Times of India में मिली. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था,
अशोक चव्हाण के साथ अमिताभ बच्चन राजीव गांधी सी लिंक के कमिशनिंग सेरेमनी में
तस्वीर के क्रेडिट में PTI का नाम था.
PTI के आर्काइव्स में भी ये तस्वीर मिल जाएगी.
अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी ट्विटर पर तस्वीर को लेकर स्पष्ट किया कि उनके पिता के साथ तस्वीर में अशोक चव्हाण हैं. ना कि दाउद.
इससे साफ होता है कि अमिताभ बच्चन की पुरानी तस्वीर निकाल कर जया बच्चन के भाषण बाद गलत तरीके इस्तमाल किया जा रहा है. रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर चल रहे मामले को लेकर संसद में उठाया जिसके बाद जया बच्चन ने बॉलीवुड को डिफेंड करते हुए भाषण दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)