ABP News के बताए जा रहे ओपिनियन पोल का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) विधानसभा चुनाव में युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) ने 142 सीटें हासिल कर ली हैं.
ग्राफिक में क्या है ? : इसमें आगे दिखाया गया है कि ओपिनियन पोल में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और जन सेना पार्टी (JSP) के गठबंधन को केवल 33 सीटें मिलती दिख रही हैं.
क्या ये सच है ? : ग्राफिक से छेड़छेड़ कर उसमें फर्जी आंकडो़ं को जोड़कर ये भ्रामक दावा किया जा रहा है.
ABP NEWS ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर ये पुष्टि की है कि उनकी तरफ से आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर ऐसा कोई डेटा जारी नहीं किया गया है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने वायरल ग्राफिक को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया तो हमें एबीपी न्यूज का X पर शेयर किया गया पोस्ट मिला.
ये पोस्ट 29 फरवरी को किया गया था, इसमें वही ग्राफिक है जो वायरल हो रहा है.
इसके कैप्शन में लिखा है "एबीपी लाइव की फोटो वाला एक सोशल मीडिया पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. एबीपी नेटवर्क या उसकी किसी अन्य सहायक कंपनी ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर ऐसे कोई आंकड़े जारी नहीं किए हैं. "
एबीपी न्यूज ने एक रिपोर्ट भी पब्लिश की है, जिसमें बताया गया है कि वायरल ग्राफिक में उनका लोगो और इंग्लिश वेबसाइट का नाम भी है, जो कि ''भ्रम फैलाने के लिए बनाया गया और भ्रामक है''.
इसमें आगे बताया गया है कि एबीपी लाइव और Cवोटर की तरफ से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ऐंसे कोई आंकड़े जारी नहीं हुए हैं.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, आंध्रप्रदेश में YSRCP की 142 सीटों के साथ जीत दिखाते ओपिनियन पोल का बताया जा रहा स्क्रीनशॉट फर्जी है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)