ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्र प्रदेश: लोकसभा चुनावों में TDP और JSP को बढ़त दिखाता यह सर्वे फर्जी

Fact-Check: रिपब्लिक टीवी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर स्पष्ट किया कि सर्वे के नतीजों की यह तस्वीर नकली है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आंध्र प्रदेश में चुनाव से पहले किए गए सर्वे में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और उसके गठबंधन सहयोगी, जन सेना पार्टी (JSP) की 132 सीटें जीतने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

  • तस्वीर में रिपब्लिक टीवी (Republic TV) का लोगो है, जिसमें यह दावा किया गया है कि इस समाचार चैनल ने 8 फरवरी को यह सर्वे किया था.

  • इसमें युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) को सिर्फ 41 सीटें हासिल करते हुए दिखाया गया है.

(ऐसे ही अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: रिपब्लिक टीवी ने अपने आधिकारिक 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर साफ किया है कि सर्वे का नतीजा दिखाने वाली यह तस्वीर नकली है.

  • हमें आंध्र प्रदेश के बारे में चुनाव से पहले कोई सर्वे नहीं मिला.

हमनें सच्चाई का पता कैसे लगाया?: हमनें आंध्र प्रदेश के चुनाव 2024 के बारे में दिखाए गए सर्वे को देखने के लिए रिपब्लिक टीवी की आधिकारिक वेबसाइट और फेसबुक, YouTube और X सहित सोशल मीडिया हैंडल की जांच की.

  • हमें चुनाव से सम्बंधित ऐसा कोई सर्वे या सर्वे का नतीजा नहीं मिला.

  • हालांकि, हमें 8 फरवरी के रिपब्लिक टीवी के X अकाउंट पर इस बारे में उनकी तरफ से एक स्पष्टीकरण मिला.

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने इस वायरल तस्वीर को "छेड़छाड़ किया हुआ बताया" और बताया कि उन्होंने अभी तक आंध्र प्रदेश में चुनाव से पहले कोई सर्वे नहीं किया है.

निष्कर्ष: आंध्र प्रदेश चुनाव में TDP और JSP गठबंधन को ज्यादातर सीटें जीतते हुए दिखाने वाली तस्वीर फर्जी है. अबतक, रिपब्लिक टीवी ने ऐसा कोई सर्वे या नतीजा नहीं जारी किया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×