सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें मालिया और साशा ओबामा दो लोगों के साथ तस्वीर खिंचवाते दिख रही हैं. तस्वीर में लिखा है, "साशा और मालिया अपने असली माता-पिता के साथ (यह दोनों बैरी और बिग माइक के बच्चे नहीं हैं.)"
क्या ये दावे सही हैं?: नहीं यह दावे सही नहीं है, लोगों को गुमराह करने के लिए वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है. इस फोटो में मौजूद दो लोगों की पहचान अनीता ब्लैंचर्ड और मार्टिन नेस्बिट के रूप में हुई है.
हमनें सच्चाई का पता कैसे लगाया?: Google Lens पर इमेज सर्च ऑप्शन इस्तेमाल करने पर, हमें स्टॉक वेबसाइट 'अलामी' पर अपलोड की गई ऐसी ही एक फोटो मिली.
इस फोटो का कैप्शन है, "अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा और उनकी बेटियां और साशा वाशिंगटन डीसी में ईस्टर के मौके पर रविवार 5 अप्रैल, 2015 को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में बो और सनी के साथ एक फैमिली फोटो के लिए पोज देते हुए."
डिटेल्स के मुताबिक यह तस्वीर 5 अप्रैल 2015 को ली गई थी.
वायरल फोटो में मौजूद दो लोगों की पहचान: इस वायरल फोटो पर Google Lens की मदद से हमें कुछ ऐसे ही पुराने पोस्ट दिखाई दिए, जहां दोनों लोगों की पहचान 'अनीता ब्लैंचर्ड' और 'मार्टिन नेस्बिट' के रूप में की गई थी.
ब्लैंचर्ड एक डॉक्टर हैं. वहीं नेस्बिट निजी इक्विटी फर्म 'द विस्ट्रिया ग्रुप' के सह-संस्थापक हैं. नेस्बिट और ब्लैंचर्ड शादीशुदा हैं. ओबामा फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नेस्बिट, बराक ओबामा के लंबे समय से दोस्त हैं.
हमने Google पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड ढूंढे, जहां हमें इस कपल की असल तस्वीर मिली, जिसमें उन्हें दो अन्य लोगों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.
कांस्पिरेसी थ्योरी: गौर करने वाली बात ये है इस बात को लेकर पहले भी कई कॉन्सपिरेसी थ्योरीज प्रचलित हैं कि साशा और मालिया ओबामा के असली बच्चे नहीं हैं. इन दावों को कई बार खारिज किया जा चुका है.
निष्कर्ष: एक एडिटेड फोटो इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि यह मालिया और साशा ओबामा के असली माता-पिता हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 ,या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)