ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा में राहुल गांधी से सवाल करते अनुराग ठाकुर का यह वीडियो एडिटेड है

अनुराग ठाकुर के भाषण के हिस्से के दौरान राहुल गांधी संसद के अंदर नहीं बैठे थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर संसद के हालिया सत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद अनुराग ठाकुर के भारतीय संविधान पर सवाल पूछे जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुप खड़े रह गए.

  • इस क्लिप में राहुल गांधी या तो चुप खड़े हैं या फिर स्पीकर की ओर इशारा कर रहे हैं.

अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?: "संविधान में कितने पन्ने हैं? कितने? इशारों से मत दिखाओ. कितने पन्ने हैं? आप इसे हर रोज लेकर घूमते हैं, कभी इसे खोलकर पढ़ भी लिया कीजिए. आप इसे पढ़ते नहीं हैं आप बस इसे लहराते रहते हैं, 'संविधान, संविधान, संविधान' करते रहते हैं..."

इस पोस्ट को यह रिपोर्ट लिखे जाने तक 34.6K बार देखा जा चुका है.

(इसी तरह के दावों के अन्य अर्काइव यहां, और यहां देखें जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह सच है?: नहीं, यह वीडियो एडिटेड है.

  • संसद टीवी के वीडियो के मुताबिक अनुराग ठाकुर के भाषण के दौरान राहुल गांधी संसद में मौजूद ही नहीं थे.

  • संसद टीवी फुटेज में अनुराग ठाकुर के भाषण की शुरुआत में विपक्ष के संसद से बाहर निकलने का दृश्य भी देखा गया है.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: टीम वेबकूफ ने अनुराग ठाकुर के भाषण को देखा और वायरल वीडियो में हाइलाइट किए गए हिस्सों को ढूंढा.

  • 56:33 मिनट पर अनुराग ठाकुर कहते हैं, "मैं आप सभी से कुछ पूछना चाहता हूं. संविधान में कितने पन्ने हैं?"

  • फिर उन्होंने कहा, "इसे हवा में मत दिखाओ. इसमें कितने पन्ने हैं? आप इसे हर दिन लेकर घूमते हैं, कभी इसे खोलकर पढ़िए भी." वायरल वीडियो में भी यही सुनाई देता है.

  • इस हिस्से के बाद, लगभग 56:48 मिनट पर संसद टीवी का कैमरा विपक्ष की तरफ चला गया जिसमें राहुल गांधी अपनी सामान्य सीट पर नहीं दिख रहे हैं.

  • जब अनुराग ठाकुर कहते हैं, "बताइए, संविधान में कितने पन्ने हैं? आप तो 'संविधान, संविधान, संविधान' इतना करते हैं" 57:10 मिनट के आसपास संसद टीवी का कैमरा तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी की ओर इशारा करता है.

  • यह 57:12 मिनट पर होता है.

  • न्यूज एजेंसी ANI ने संसद में अनुराग ठाकुर और कल्याण बनर्जी के बीच हुई बहस का एक वीडियो भी अपलोड किया है.

  • वायरल वीडियो में अनुराग ठाकुर के भाषण के अंश इस ANI रिपोर्ट में भी मौजूद हैं.

अनुराग ठाकुर के भाषण के 0:28 सेकंड पर एक छोटा सा हिस्सा है, जिसमें राहुल गांधी बोलने के लिए खड़े होते हैं और कहते हैं, "राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद, हमें NEET पर चर्चा के लिए एक दिन देना चाहिए." इसके बाद अध्यक्ष राहुल गांधी को जवाब देते हैं और कहते हैं कि उन्हें इसके लिए एक नोटिस देना चाहिए.

इस बातचीत के बाद अनुराग ठाकुर ने अपना भाषण जारी रखा और 3:16 मिनट पर, पूरे विपक्ष को वॉकआउट करते हुए देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो में राहुल गांधी के दृश्य: वायरल वीडियो में राहुल गांधी के दृश्य उनके अपने भाषण से हैं.

  • राहुल गांधी के भाषण के 19:02 मिनट पर वायरल वीडियो में इस्तेमाल किया गया फ्रेम ही दिखाई देता है.

संसद टीवी वीडियो में राहुल गांधी के भाषण के 19:07वें मिनट पर वायरल वीडियो में उनका दूसरा फ्रेम दिखाई देता है.

निष्कर्ष: वायरल वीडियो एडिटेड है और झूठा दावा किया गया है कि अनुराग ठाकुर के भाषण ने संसद में राहुल गांधी को खामोश कर दिया.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×