ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने पर नहीं नाचे अर्णब गोस्वामी, पुराना है वीडियो

अर्णब गोस्वामी को डांस करते दिखाता ये वीडियो 12 साल से इंटरनेट पर मौजूद है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद, रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो शेयर कर यूजर्स ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने की खुशी में अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) जश्न मना रहे हैं.

महाराष्ट्र में लंबी सियासी उठापटक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने 29 जून को इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद, राज्य में बीजेपी समर्थित सरकार बनी है और शिवसेना (Shiv Sena) नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सीएम पद की शपथ ली है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि साल 2020 में अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन पर कथित तौर पर एक 53 साल की इंटीरियर डिजाइनर को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा था.

हालांकि, वेबकूफ टीम ने पाया कि वीडियो 12 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. इसके अलावा, कोई भी ऐसी न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे को सही साबित करती हो.

दावा

वीडियो शेयर कर एक यूजर ने लिखा, ''उद्धव ठाकरे की सरकार जाने के बाद अर्नब गोस्वामी जी''

अर्णब गोस्वामी को डांस करते दिखाता ये वीडियो 12 साल से इंटरनेट पर मौजूद है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ये दावा कई सोशल मीडिया यूजर्स ने किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने यूट्यूब पर 'Arnab Goswami Dance' कीवर्ड सर्च किया. हमें एक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. ये वीडियो 8 मार्च 2021 को अपलोड किया गया था.

अर्णब गोस्वामी को डांस करते दिखाता ये वीडियो 12 साल से इंटरनेट पर मौजूद है.

ये वीडियो मार्च, 2021 में अपलोड किया गया था.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

साफ है कि वीडियो हाल का नहीं है. हमने ये जानने के लिए कि वीडियो कब का है और कहां का है, फिर से कीवर्ड सर्च करके देखा.

हमें यूट्यूब पर ही एक और वीडियो मिला, जिसे 13 फरवरी 2010 को अपलोड किया गया था. वीडियो का टाइटल था, 'Times Now Launch Party July 05.flv'.

वीडियो के 3 मिनट 23 सेकेंड के बाद से वही क्लिप देखी जा सकती है, जो वायरल है.

इसके अलावा, हमने दावे से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स भी सर्च कीं, लेकिन ऐसी कोई भी न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की लोकेशन और वीडियो कब का है, इसकी सटीक जानकारी का पता नहीं लगा पाए. लेकिन, जो वीडियो 12 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है, वो फिलहाल की किसी घटना का नहीं हो सकता.

मतलब साफ है कि किसी पार्टी में डांस करते अर्नब गोस्वामी का पुराना वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के बाद डांस करके जश्न मनाया.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×