ADVERTISEMENTREMOVE AD

Neeraj Chopra को बधाई देते पाकिस्तानी एथलीट अरशद के नाम पर बना अकाउंट फेक

अरशद नदीम का मुकाबला नीरज चोपड़ा के ही साथ था. कॉम्पिटिशन में अरशद पांचवें स्थान पर रहे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने 7 अगस्त को Tokyo Olympics में पहला गोल्ड मेडल जीता. भारत को ये मेडल मेंस जेवलिन के फाइनल में Neeraj Chopra ने दिलाया. नीरज चोपड़ा की जीत की खबर आते ही सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर होने लगा. Arshad Nadeem नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए इस ट्वीट में नीरज चोपड़ा को बधाई दी गई थी.

यहां बता दें कि ओलंपिक में पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम का मुकाबला नीरज चोपड़ा के ही साथ था. कॉम्पिटिशन में अरशद पांचवें स्थान पर रहे. अरशद के नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए इस ट्वीट को टाइम्स नाओ, एनडीटीवी हिंदी, लोकसत्ता, लाइव हिंदुस्तान समेत कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने सही मान लिया. हालांकि ये ट्वीट जिस अकाउंट से किया गया वह असली नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

इस ट्वीट में '@ArshadNadeemPak' ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए उन्हें अपना आइडल बताया है. ट्वीट में लिखा है - "Congratulations to my Idol #NeerajChopra for winning. Sorry Pakistan I could not win for you. #ArshadNadeem "

हिंदी अनुवाद : मेरे आइडल नीरज चोपड़ा को बहुत बधाई. सॉरी पाकिस्तान मैं तुम्हारे लिए मेडल नहीं जीत पाया.

अरशद नदीम का मुकाबला नीरज चोपड़ा के ही साथ था. कॉम्पिटिशन में अरशद पांचवें स्थान पर रहे.

टाइम्स नाऊ, लाइव हिंदुस्तान, लोकसत्ता, एनडीटीवी हिंदी समेत कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने इसे एथलीट अरशद नदीम का असली ट्विटर हैंडल मान लिया. एनडीटीवी हिंदी की वेबसाइट से अब ये रिपोर्ट हटा ली गई है.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस और लेटेस्टली ने भी न्यूज एजेंसी IANS के हवाले से इस ट्वीट से जुड़ी रिपोर्ट पब्लिश की. भारत और पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया यूजर ने भी इसे अरशद नदीम का असली ट्विटर हैंडल माना.

ऐसे पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने इस ट्विटर हैंडल के कुछ पुराने ट्वीट्स देखे. इन ट्वीट्स पर आए जवाब से पता चलता है कि असल में पहले ये अकाउंट 'सईद अनवर (CSS_25)' के नाम पर था.

अरशद नदीम का मुकाबला नीरज चोपड़ा के ही साथ था. कॉम्पिटिशन में अरशद पांचवें स्थान पर रहे.

ट्विटर पर पुराने नाम से प्रोफाइल सर्च करने पर हमें एक ट्वीट के जवाब में 'ArshadNadeemPak' मेंशन किया हुआ दिखा.

अरशद नदीम का मुकाबला नीरज चोपड़ा के ही साथ था. कॉम्पिटिशन में अरशद पांचवें स्थान पर रहे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने गूगल पर '@CSS_25' सर्च किया. हमें प्रोफाइल का अर्काइव मिला. जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि प्रोफाइल का नाम सईद अनवर है और बायो में इसने खुद को प्रोफेशनल क्रिकेटर बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सईद अनवर और अरशद नदीम एक ही ट्विटर अकाउंट हैं 

अब हमने 'ArshadNadeemPak' की प्रोफाइल की ट्विटर आइडी को पुरानी प्रोफाइल 'Saeed Anwar' से मिलाकर देखा.

हर ट्विटर अकाउंट की एक यूनीक ट्विटर आइडी होती है. दो अलग-अलग अकाउंट्स की कभी एक आइडी नहीं हो सकती.

हमने ऑनलाइन टूल TweeterID.com का इस्तेमाल कर अरशद नदीम नाम के अकाउंट की आइडी (1393466073975083008) को सईद अनवर नाम के उस ट्विटर अकाउंट की आइडी से मैच किया, जिसका अर्काइव हमें मिला था.

अरशद नदीम का मुकाबला नीरज चोपड़ा के ही साथ था. कॉम्पिटिशन में अरशद पांचवें स्थान पर रहे.

ArshadNadeemPak की ट्विटर आइडी

अरशद नदीम का मुकाबला नीरज चोपड़ा के ही साथ था. कॉम्पिटिशन में अरशद पांचवें स्थान पर रहे.

Saeed Anwar अकाउंट की ट्विटर आइडी 

देखा जा सकता है कि दोनों की ट्विटर आइडी एक है. मतलब सईद अनवर नाम के ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर ही बाद में अरशद नदीम के नाम पर रखा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर हैंडल का बोया भी बदल लिया गया है 

ट्विटर प्रोफाइल के बायो में पहले इसे नदीम का ऑफिशियल अकाउंट बताया गया था. अर्काइव यहां देखा जा सकता है. लेकिन, अब बायो को बदल दिया गया है. बदले हुए बायो का अर्काइव यहां देख सकते हैं.

पिछले बायो

अरशद नदीम का मुकाबला नीरज चोपड़ा के ही साथ था. कॉम्पिटिशन में अरशद पांचवें स्थान पर रहे.

नया बायो

अरशद नदीम का मुकाबला नीरज चोपड़ा के ही साथ था. कॉम्पिटिशन में अरशद पांचवें स्थान पर रहे.

मतलब साफ है - जिस ट्विटर हैंडल से गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को बधाई देता ट्वीट किया गया, वह पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम का असली ट्विटर हैंडल नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×