ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन की ये फोटो असली नहीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की एक फोटो वायरल है. फोटो में आम आदमी पार्टी (AAP) के ये तीनों शीर्ष नेता जेल की सलाखों के पीछे दिख रहे हैं. फोटो को व्यंग्यात्मक कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है.

फोटो ऐसे वक्त पर वायरल है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद जेल में हैं. इसी कथित घोटाले में आरोपी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी इस वक्त जेल में हैं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : नहीं, ये फोटो AI के जरिए बनाई गई है.

हमने ये कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया गले मिलते दिख रहे हैं. हमने अलग - अलग कीवर्ड्स के जरिए ऐसी फोटो सर्च करनी शुरू की, तो हमें टाइम्स नाऊ की 2020 की एक रिपोर्ट में यही फोटो मिली.

2020 की मीडिया रिपोर्ट में है केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की ये फोटो

सोर्स : स्क्रीनशॉट/Timesnow

इस फोटो को वायरल फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि, इसी को एडिटिंग के जरिए जोड़ा गया है.

2020 की फोटो को एडिटिंग के जरिए वायरल फोटो में जोड़ा गया

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक/टाइम्स नाऊ/Altered by Quint Hindi

0

वहीं वायरल फोटो में सत्येंद्र जैन की जो फोटो है, वो हमें Scroll पर 2018 में छपी रिपोर्ट में मिली.

सत्येंद्र जैन की इसी फोटो को वायरल फोटो में जोड़ा गया है 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/Scroll

इस फोटो को वायरल फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि, इसी को एडिटिंग के जरिए जोड़ा गया है.

2018 की फोटो को एडिटिंग के जरिए वायरल फोटो में जोड़ा गया

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक/Scroll/Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल की फोटो को एडिट कर शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×