दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो एक ऑटो चालक के परिवार के साथ खड़े दिख रहे हैं. फोटो में पीछे दिख रही दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है. इस फोटो को शेयर कर सीएम केजरीवाल पर तंज किए जा रहे हैं, कि वो जिस घर में खाना खाने गए वो लोग पीएम मोदी के सपोर्टर निकले.
अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात (Gujarat) में दो दिवसीय दौरे पर थे. जहां उन्होंने अहमदाबाद में ऑटो रिक्शा चालकों को संबोधित किया था. और एक ऑटो चालक के घर खाना भी खाया था. ऐसे में ये दावा वायरल हो रहा है.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि फोटो एडिटेड है. ओरिजिनल फोटो में कोई दूसरी फोटो लगी हुई है, जिसे एडिटिंग की मदद से पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई है.
दावा
फोटो को बीजेपी के अल्पसंख्यक सेल के प्रमुख और वक्फ डेवलपमेंट कमिटी के चेयरमैन वसीम आर खान ने शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''केजरीवाल जी जिनके घर गए वह लोग तो @narendramodi जी के दीवाने निकले केजरीवाल जी को मामूँ बना दिया!''
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने अरविंद केजरीवाल का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल चेक किया. हमें 12 सितंबर 2022 का एक ट्वीट मिला, जिसमें विक्रम दंताणी नाम के एक ऑटो चालक को केजरीवाल को अपने घर खाने के लिए निमंत्रण देते और केजरीवाल को उनका निमंत्रण स्वीकार करते देखा जा सकता है.
इसके बाद, हमें इसी दिन का उनके ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया एक और ट्वीट मिला, जिसमें अरविंद केजरीवाल विक्रम के परिवार के साथ बैठे और खाना खाते नजर आ रहे हैं. इस ट्वीट में वो फोटो भी शेयर की गई थी जो वायरल हो रही है.
केजरीवाल ने कैप्शन में विक्रम के साथ-साथ सभी ऑटो चालकों को धन्यवाद दिया था. ओरिजिनल तस्वीर और वायरल तस्वीर के बीच जो अंतर है आप वो नीचे साफ देख सकते हैं.
मतलब साफ है कि अरविंद केजरीवाल की ऑटो रिक्शा चालक के घर में फोटो को एडिट कर दीवार पर पीएम मोदी की फोटो लगा दी गई है और इसे गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)