ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात से नफरत करते हैं केजरीवाल? अधूरा वीडियो शेयर कर झूठा दावा

केजरीवाल के 4 साल से ज्यादा पुराने भाषण का अधूरा हिस्सा गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के भाषण का एक अधूरा वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि, उन्होंने गुजरातियों को लेकर नफरत भरा भाषण दिया और धमकी भी दी.  वीडियो में केजरीवाल कहते दिख रहे हैं - अगर मेरे खिलाफ विरोध करोगे तो मैं कुचल दूंगा, गुजरात वालों अगर कुछ कर सकते हो, मेरा बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि पूरे वीडियो में केजरीवाल बीजेपी का हवाला देते हुए ये सभी बातें कह रहे हैं. 4 साल पुराने भाषण का अधूरा हिस्सा गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हर्ष सिंघवी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा - केजरीवाल जी गुजरात से इतनी नफरत क्यों ?

अन्य यूजर भी वीडियो इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यही वीडियो फेसबकु पर भी वायरल है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हर्ष सिंघवी के ट्वीट के जवाब में 'आप' के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो का थोड़ा लंबा वर्जन ट्वीट किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो में केजरीवाल गुजरात की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि बीजेपी ने जनता को चैलेंज किया है. वायरल वीडियो में केजरीवाल गुुजरात को लेकर जो बातें कहते दिख रहे हैं, इस वीडियो में वो बातें केजरीवाल बीजेपी का हवाला देते हुए कह रहे हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो का ऑडियो, केजरीवाल की लिप्सिंग से नहीं मिल रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने इंटरनेट पर केजरीवाल का वो पूरा भाषण सर्च करना शुरू किया, जिसका अधूरा हिस्सा शेयर किया जा रहा है. यूट्यूब पर Arvind kejriwal Speech Gujrat कीवर्ड सर्च करने से हमें AAP के पेज पर 18 अक्टूबर 2016 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. कैप्शन से पता चलता है कि ये सूरत में दिए केजरीवाल के भाषण का वीडियो है. केजरीवाल ने अपने भाषण के दौरान आरोप लगाया कि गुजरात सरकार ने पाटीदार आंदोलन के दौरान निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 मिनट का वीडियो गुजरने के बाद केजरीवाल वही बात कहते दिखते हैं, जिसका अधूरा हिस्सा वायरल है. केजरीवाल कहते हैं - गुजरात सरकार एक तरह से चैलेंज कर रही है. क्यों चलवाई उन्होंने गोली? क्या जरूरत थी गोली चलाने की? पुलिस को निर्देश होता है कि अगर शांतिपूर्ण भीड़ हो तो गोली नहीं चलानी और अगर गोली चलानी होती है तो पहले पैर के नीचे चलाई जाती है सीधे सिर और छाती पर गोली नहीं चलाई जाती. बीजेपी सरकार ने गुजरात के लोगों को चैलेंज किया है कि अगर तुम हमारा विरोध करोगे तो तुमको कुचल देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि केजरीवाल की गुजरात के प्रति नफरत का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो अधूरा है. असल में केजरीवाल अपने भाषण में बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए वह सभी बातें कह रहे हैं, जो वायरल वीडियो में सुनाई दे रही हैं. अधूरा वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×