ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल ने नहीं कहा ''पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे मोदी - शाह''

अरविंद केजरीवाल के साल 2019 के भाषण का एडिटेड वीडियो गलत दावे से वायरल है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो 2019 का है जब अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनावों के दौरान एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

दावा : वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी (BJP) सत्ता में आती है तो ''पाकिस्तान बर्बाद हो जाएगा''

अरविंद केजरीवाल के साल 2019 के भाषण का एडिटेड वीडियो गलत दावे से वायरल है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल को कहते हुए सुना जा सकता है कि ''अगर मोदी और अमित शाह दोबारा 2019 में आ गए, दोस्तों ये पाकिस्तान नहीं बचेगा, ये पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे.''

अरविंद केजरीवाल के साल 2019 के भाषण का एडिटेड वीडियो गलत दावे से वायरल है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

सच क्या है ? : वायरल हो रहा वीडिओ एडिटेड है. असली वीडियो में अरविंद केजरीवाल ने कहा था ''अगर मोदी और अमित शाह 2019 में लौट आए, तो ये देश बर्बाद हो जाएगा, वो इस देश को बर्बाद कर देंगे''

0

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया, तो हमें ऊपर की तरफ तेलुगु में लिखा टेक्स्ट दिखा. इस टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने पर पता चला कि ये वीडियो कोलकाता में हुई विपक्ष की एक संयुक्त रैली का वीडियो है. ट्रांसलेशन था "Opposition united rally in Kolkata."

अरविंद केजरीवाल के साल 2019 के भाषण का एडिटेड वीडियो गलत दावे से वायरल है

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

फोटो : स्क्रीनशॉट/ईटीवी तेलंगाना/गूगल लैंस/फेसबुक

यहां से हमने अंदाजा लेकर हमने 2019 में हुई विपक्षी दलों की रैली के बारे में सर्च करना शुरू किया. हमें ईटीवी तेलंगाना के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर वीडियो का असली वर्जन मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • वायरल हो रही वीडियो क्लिप में 5:44 मिनट पर ''पाकिस्तान'' की जगह अरविंद केजरीवाल को ''देश'' बोलते सुना जा सकता है.

  • केजरीवाल ने अपने पिछले वाक्य में पाकिस्तान शब्द का इस्तेमाल किया था, यहीं से ऑडियो को काटकर इस हिस्से में जोड़ा गया. और फिर एडिट कर शेयर किया गया.

  • वीडियो में साफतौर पर ये भी देखा जा सकता है कि केजरी वाल के होठों से ''पाकिस्तान'' शब्द का उच्चारण होता नहीं दिख रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 में हुई विपक्षी दलों की रैली : 19 जनवरी 2019 को देश भर के विपक्षी दलों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ आकर रैली में हिस्सा लिया था.

  • इस रैली में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा समेत 10 पार्टियों के 20 नेता शामिल हुए थे.

  • अपने भाषण में पाकिस्तान का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा था

  • पाकिस्तान का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा ''पाकिस्तान भारत को बांटना चाहता था. पाकिस्तान जो 70 साल में नहीं कर सका, मोदी और अमित शाह ने 5 साल में कर दिया. इन्होंने मुस्लिम को ईसाई के और हिंदुओं को मुस्लिमों के खिलाफ कर दिया है. इनकी जोड़ी भारत को बर्बाद कर देगी. अगर ये दोनों 2019 में दोबारा आ गए तो ये देश नहीं बच पाएगा.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल का निष्कर्ष : 2019 के अरविंद केजरीवाल के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से वायरल हो रहा है कि केजरीवाल ने कहा ''मोदी और शाह पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे''.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×